/ Dec 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि उनकी टीम ने अच्छी शुरुआत की। युवा ओपनर सैम कोंस्टास और अनुभवी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 116 गेंदों पर 89 रनों की साझेदारी की। कोंस्टास ने 60 रन बनाए और ख्वाजा ने 57 रन की पारी खेली। इसने ऑस्ट्रेलिया को एक मजबूत शुरुआत दिलाई।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की प्लेइंग-11 की घोषणा, टीम में 2 बड़े बदलाव
इसके बाद मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए, जबकि विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 31 रन का योगदान दिया। हालांकि, मिचेल मार्श 4 रन पर और ट्रैविस हेड बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा, लेकिन दूसरे सेशन में खेल थोड़ा मिलाजुला हो गया। भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और कुछ विकेट हासिल किए। दिन के आखिरी सेशन में भारत ने और विकेट लिए, भारत की ओर से बुमराह ने तीन विकेट लिए। वहीं, आकाश दीप, जडेजा और सुंदर को एक-एक विकेट मिला।।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.