/ Dec 18, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट ड्रॉ, सीरीज 1-1 से बराबर

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में रोमांचक पल उस समय फीके पड़ गए, जब ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर बारिश ने खेल में खलल डाल दिया। दोनों टीमों के शानदार प्रदर्शन और उतार-चढ़ाव भरे मुकाबले के बावजूद, अंतिम दिन का खेल पूरी तरह रद्द होने से मैच ड्रॉ पर समाप्त हो गया। ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में बारिश ने आखिरी दिन का खेल खराब कर दिया। बुधवार को मैच के अंतिम दिन केवल 25 ओवर ही फेंके जा सके, जिसके बाद भारी बारिश के कारण पूरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा।

IND VS AUS
IND VS AUS

IND VS AUS: भारत को मिला था 275 का लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया ने इस टेस्ट में भारत को जीत के लिए 275 रन का लक्ष्य दिया था। बारिश से पहले भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए थे। ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल, दोनों ने 4-4 रन बनाए और नाबाद लौटे। इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को 89 रन पर 7 विकेट तक पहुंचा दिया था। इसी स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी पारी घोषित कर दी।

IND VS AUS
IND VS AUS

पूरे मैच का हाल

भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 260 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 185 रन की बढ़त हासिल हुई। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अब पांच मैचों की यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत ने पहला टेस्ट 295 रन से जीता था, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। चौथा मुकाबला अब मेलबर्न के ऐतिहासिक एमसीजी मैदान पर 26 दिसंबर से शुरू होगा, जहां दोनों टीमें बढ़त लेने के इरादे से उतरेंगी।IND VS AUS

ये भी पढिए-

IND VS AUS BORDER-GAVASKAR TROPHY
IND VS AUS BORDER-GAVASKAR TROPHY

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलोऑन बचाया, बुमराह और आकाश नाबाद

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.