पौड़ी की 5 विधानसभाओं के इन 5 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त…

0
161

पौड़ी गढ़वाल (कुलदीप बिष्ट): विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत आज समस्त विधानसभा के नामांकन कक्षों में संबंधित आरओ द्वारा नामांकन पत्रों की भली-भांति जांच की गई। जिसमें 05 विधानसभाओं से 05 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र निरस्त किए गए। श्रीनगर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी वीरेंद्र कुमार के प्रस्तावक पूरे न होने, यमकेश्वर विधानसभा के आम आदमी पार्टी से सुमति देवी का फार्म 26/एफिडेफिट अपूर्ण, कोटद्वार विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश चंद्र द्वारा प्रपत्र 2बी में प्रस्तावको का विवरण अपूर्ण, चैबट्टाखाल विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रामेंद्र सिंह भंडारी द्वारा 10क प्रपत्र में खर्च का विवरण अपूर्ण, पौड़ी विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश कुमार द्वारा जाति प्रमाण पत्र व प्रस्तावक पूरे न होने पर नामांकन पत्र निरस्त किया गया। वहीं, लैंसडाउन विधानसभा से एक भी प्रत्याशी का नाम निरस्त नहीं हुआ।

YOU MAY ALSO LIKE

WhatsApp Image 2022 01 29 at 7.18.32 PM

वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने समस्त नामांकन कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त आरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन प्रत्याशियों का नाम निरस्त किया जा रहा है उनका वीडियो ग्राफी के साथ ही उनके हस्ताक्षर कर रिसीव करवाएं।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here