/ Dec 13, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
IMA POP 2025: देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में शनिवार को 157वीं पासिंग आउट परेड (पीओपी) का आयोजन किया गया। इस परेड के माध्यम से 525 जेंटलमैन कैडेट्स अंतिम पग पार कर भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में शामिल हुए। इसके अतिरिक्त, 14 मित्र राष्ट्रों के 34 विदेशी कैडेट्स ने भी अपना प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। परेड की समीक्षा के बाद उन्होंने नवनियुक्त अधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कैडेट्स द्वारा प्रशिक्षण पूरा करने पर बधाई दी और अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सहनशक्ति के महत्व पर जोर दिया।

शनिवार को आयोजित परेड में 157वें रेगुलर कोर्स, 46वें टेक्निकल एंट्री स्कीम, 140वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स और 55वें स्पेशल कमीशंड ऑफिसर्स कोर्स के कैडेट्स शामिल थे। इनके साथ ही टेरिटोरियल आर्मी ऑनलाइन एंट्रेंस एग्जाम 2023 कोर्स के कैडेट्स को भी कमीशन प्रदान किया गया। विदेशी कैडेट्स के पास आउट होने से भारत और मित्र देशों के बीच सैन्य सहयोग की प्रक्रिया का हिस्सा भी यह आयोजन बना। एसीए निश्कल द्विवेदी को प्रतिष्ठित ‘स्वॉर्ड ऑफ ऑनर’ और मेरिट में प्रथम आने पर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। बीयूओ बादल यादव को रजत पदक और एसयूओ कमलजीत सिंह को कांस्य पदक प्राप्त हुआ।

तकनीकी पाठ्यक्रमों में, टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स में ऑफिसर कैडेट जाधव सुजीत संपत और टेक्निकल एंट्री स्कीम-46 में डब्ल्यूसीसी अभिनव मेहरोत्रा को रजत पदक मिला। स्पेशल कमीशन ऑफिसर कोर्स का रजत पदक ऑफिसर कैडेट सुनील कुमार छेत्री को दिया गया। विदेशी कैडेट्स की श्रेणी में बांग्लादेश के जेयूओ मोहम्मद सफ़ीन अशरफ को मेरिट में प्रथम स्थान का पदक मिला। ऑटम टर्म 2025 में समग्र प्रदर्शन के लिए इम्फाल कंपनी को ‘चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर’ प्रदान किया गया। समारोह का समापन पारंपरिक ‘अंतिम पग’ की रस्म के साथ हुआ, जिसके बाद पीपिंग सेरेमनी आयोजित की गई।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.