/ May 05, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ICC RANKINGS 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मेंस टीमों की सालाना रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारत को टेस्ट फॉर्मेट में बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया एक स्थान फिसलकर अब चौथे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि वनडे और टी20 फॉर्मेट में भारत का दबदबा कायम है और टीम टॉप पर बनी हुई है। सालाना रैंकिंग अपडेट में मई 2024 से अब तक खेले गए सभी मुकाबलों को 100 प्रतिशत व पिछले दो सालों के मैचों को 50 प्रतिशत वेटेज दिया गया है।
टेस्ट रैंकिंग
टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 126 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर है। इंग्लैंड ने दो पायदान की छलांग लगाकर 113 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। साउथ अफ्रीका 111 अंकों के साथ तीसरे और भारत 105 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। न्यूजीलैंड 95 अंकों के साथ पांचवें, श्रीलंका 87 अंकों के साथ छठे, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे क्रमशः सातवें से दसवें स्थान पर बने हुए हैं। रैंकिंग में शामिल होने के लिए आयरलैंड को एक और टेस्ट और अफगानिस्तान को तीन टेस्ट खेलने होंगे।
वनडे रैंकिंग
वनडे रैंकिंग में भारत ने 2023 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के चलते अपनी रेटिंग 122 से बढ़ाकर 124 कर ली है। भारत पहले स्थान पर है, जबकि न्यूजीलैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर खिसक गया है। श्रीलंका ने अपने घरेलू मैदान पर दमदार प्रदर्शन कर 5 रेटिंग पॉइंट्स जोड़े हैं और अब वह चौथे स्थान पर है। पाकिस्तान पांचवें और साउथ अफ्रीका छठे स्थान पर हैं। अफगानिस्तान ने भी 4 अंकों की बढ़त के साथ सातवां स्थान हासिल किया है। इंग्लैंड आठवें स्थान पर फिसल गया है। वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पछाड़ते हुए नौवां स्थान हासिल कर लिया है और बांग्लादेश अब 10वें स्थान पर है।
टी20
टी20 में भारत पहले स्थान पर है, दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया है। टी20 रैंकिंग (में इंग्लैंड तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे, वेस्टइंडीज पांचवें और साउथ अफ्रीका छठे स्थान पर हैं। श्रीलंका ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ते हुए सातवां स्थान प्राप्त किया है। बांग्लादेश और अफगानिस्तान नौवें और 10वें पायदान पर हैं, जबकि आयरलैंड 11वें और जिम्बाब्वे 12वें स्थान पर हैं। टी20 इंटरनेशनल की आधिकारिक रैंकिंग की शुरुआत 2019 में हुई थी और इस सालाना अपडेट में उन 100 टीमों को शामिल किया गया है जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में कम से कम 8 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं।
जसप्रीत बुमराह नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज, विराट कोहली की रैंकिंग में भी हुआ इतना उछाल
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.