/ Dec 02, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
ICC CHAIRMAN JAY SHAH: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के चेयरमैन का पद संभाल लिया है। 36 साल की उम्र में वह इस पद पर काबिज होने वाले सबसे युवा व्यक्ति बन गए हैं। उनका चुनाव पूरी तरह से निर्विरोध हुआ क्योंकि इस पद के लिए कोई और नामांकित नहीं हुआ था। इससे पहले यह पद न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले के पास था, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त हो गया था। जय शाह ICC चेयरमैन बनने वाले पांचवें भारतीय हैं। इससे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, शशांक मनोहर और एन श्रीनिवासन जैसे भारतीयों ने ICC का नेतृत्व किया है।
जय शाह 2009 में अहमदाबाद क्रिकेट बोर्ड के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य बने थे। फिर 2013 में वह गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के संयुक्त सचिव बने। 2015 में उन्हें बीसीसीआई की वित्त समिति का सदस्य बनाया गया। 2019 में पहली बार बीसीसीआई के सचिव बने और 2022 में दोबारा ICC के सचिव बने।इसके अलावा 2021 में, शाह को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) का अध्यक्ष चुना गया और 2024 में वह फिर से इस पद पर चुने गए। 2022 में उन्हें ICC की फाइनेंस और कॉमर्शियल अफेयर्स कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया। उन्हें ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल करने के लिए ICC के वर्किंग ग्रुप का सदस्य भी बनाया गया।
11 गेंदबाज भी मिलकर नहीं ले पाए 10 विकेट, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बना अनोखा रिकॉर्ड
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.