/ Sep 13, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
Himachal Bilaspur cloudburst: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में शनिवार तड़के बादल फटने की घटना ने स्थानीय क्षेत्र में तबाही मचा दी। नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के नम्होल इलाके के गुट्राहन गांव में हुए इस हादसे से कई वाहन मलबे में दब गए और कृषि भूमि को गंभीर क्षति पहुंची। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई। स्थानीय प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्र में तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मलबे से भरे रास्ते और क्षतिग्रस्त वाहन साफ दिखाई दे रहे हैं।
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 1 जून से 12 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश में औसत वर्षा 967.2 मिमी दर्ज की गई है, जो सामान्य से 43 प्रतिशत अधिक है। जून से अब तक बारिश से संबंधित हादसों में 386 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल नुकसान का अनुमान 4,465 करोड़ रुपये लगाया गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बारिश और आपदाओं के कारण प्रदेश में 500 से अधिक सड़कें अब भी बंद हैं और 953 बिजली ट्रांसफॉर्मर प्रभावित हुए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन की वजह से हिमालयी क्षेत्रों में बादल फटने जैसी घटनाओं की आवृत्ति बढ़ रही है, क्योंकि वातावरण में नमी की मात्रा लगातार अधिक होती जा रही है।
राज्य में कुट्टू के आटे की बिक्री की होगी सख्त निगरानी, त्योहारी सीजन में बिना लाइसेंस नहीं बिकेगा
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.