/ Oct 05, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HARYANA ELECTION 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव हो रहा है, जिसमें 2 करोड़ से अधिक मतदाता हिस्सा ले रहे हैं। इस बार के चुनाव के लिए हरियाणा में 20,629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कुल 1031 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 464 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।
इस बार चुनाव काफी दिलचस्प है, पहली बार 5 प्रमुख राजनीतिक दल – कांग्रेस, भाजपा, जननायक जनता पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल और आम आदमी पार्टी – चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। जहां सत्ताधारी भाजपा राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस लंबे समय बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है। इसके अलावा, आप, इनेलो-बसपा और जजपा-आसपा के उम्मीदवार भी अपनी किस्मत ईवीएम में बंद कर रहे हैं।
जम्मू कश्मीर में आज तीसरे चरण का मतदान, 7 जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग
बता दें कि हरियाणा चुनाव में भाजपा और आप को छोड़कर अन्य सभी दल गठबंधन में चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने सीपीआई-एम के साथ एक सीट पर गठबंधन किया है, वहीं जजपा आजाद समाज पार्टी के साथ और इनेलो बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है।
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.