HARISH RAWAT PROTEST:यहाँ धरने पर बैठे हरीश रावत, सरकार को दिया 15 दिन का समय

0
201
HARISH RAWAT PROTEST

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK:पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज मसूरी पहुंचे| मसूरी माल रोड का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। हरीश रावत सरकार के खिलाफ धरने HARISH RAWAT PROTEST पर बैठ गए हैं| उन्होंने सरकार पर पर्यटन सीजन को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया। साथ ही साथ उन्होंने सरकार से 15 दिन के अंदर काम पूरा करने की भी बात कही|

HARISH RAWAT PROTEST: ये मांगे हैं हरीश रावत की

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने माल रोड के पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण में हो रही देरी का विरोध किया HARISH RAWAT PROTEST इस दौरान हरीश रावत ने कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. हरीश रावत ने धामी सरकार पर मसूरी के पर्यटन सीजन को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सीएम धामी को इसके लिए मसूरी और प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

HARISH RAWAT PROTEST

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर मॉल रोड का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण नहीं किया गया तो काग्रेस कार्यकर्ता मसूरी से देहरादून मार्च करेंगे। MUSSOORIE  कांग्रेस नेताओं ने मसूरी टाउन हॉल खोलने,  पेट्रोल पंपों के संचालन,  शिफान कोर्ट में बेघरों के विस्थापन सहित 12 सूत्री मांगे सरकार के सामने रखी। अगर निर्धारित समय में इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो सरकार को चेताने के लिए आंदोलन HARISH RAWAT PROTEST की बात कही।

ये भी पढ़ें-

Uttarakhand Crime News

यहां मिले मानव शरीर के अंग, जांच में जुटी पुलिस

हरीश रावत ने कहा कि मसूरी मॉल रोड का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण का काम राज्य सरकार द्वारा मनमाने ढंग से किया गया है इसका असर MUSSOORIE के लोगों और कारोबारियों पर पड़ रहा हैं। उन्होंने दावा किया कि दामी सरकार ने मसूरी के चरम पर्यटन सीजन में दखलंदाजी करने की कोशिश की है|