क्या लालकुआं वास्तव में बनेगा ‘राजनीतिक मौत’ का कुआं? हरीश पहले राउंड में बहुत पीछे

0
211

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की आज काउंटिंग जारी है। कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत भी लालकुआं से पहले राउंड में काफी पीछे चल रहे हैं। ऐसे में क्या वास्तव में हरीश रावत के लिए लालकुआं राजनीतिक मौत का कुआं बनेगा, यह आने वाले चंद घंटों में पता चल जाएगा।

YOU MAY ALSO LIKE

आपको बता दें कि चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने एक बयान देकर हरीश रावत पर टिप्पणी की थी कि लालकुआं उनकी राजनीतिक मौत का कुआं बनेगा। पहले चरण की काउंटिंग में आ रहे रूझान से यह करीब-करीब सच साबित होने की ओर है। हालांकि किस दल की सरकार बनेगी और कौन सिकंदर और कौन सिपाही यह चंद घंटों में सामने आ जाएगा। शुरूआती रूझान में भाजपा के प्रत्याशी डाॅ. मोहन सिंह बिष्ट को 5372 वोट से आगे चल रहे हैं। जबकि हरीश रावत को अभी तक 2659 वोट ही अभी तक मिले हैं। अब देखना होगा कि आगे कौन प्रत्याशी आगे पहुंचता है। हालांकि काउंटिंग के बाद चंद-चंद मिनट बाद रूझान बदल रहे हैं और अंतिम दौर तक ही सामने होगा कि कौन प्रत्याशी जीत का परचम लहराता है।

UTTARAKHAND NEWS