हरिद्वार (संवाददाता- अरुण कश्यप): हरिद्वार वन विभाग में एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें कार्यालय में कार्यरत एक प्रधान सहायक पर गंभीर आरोप लगे हैं। डीएफओ हरिद्वार द्वारा 21 मार्च को दिए गए एक संस्तुति पत्र में इस प्रधान सहायक आशीष उत्प्रेती के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई करने के लिए भी संस्कृति की गई है।
आपको बता दें कि लक्सर के सैठपुर गांव के निवासी सुशील कुमार ने डीएफओ हरिद्वार को शिकायत कर कहा था कि विभाग के भंडार शाखा में प्रधान सहायक के पद पर तैनात आशीष उत्प्रेती ने बड़े पैमाने पर विभाग में गबन तथा भ्रष्टाचार किया है। डीएफओ हरिद्वार धर्म सिंह मीणा द्वारा एसडीओ हरिद्वार से कराई गई जांच में यह सब आरोप भी सही पाए गए। जांच में पाया गया कि आशीष उत्प्रती द्वारा बड़े पैमाने पर गबन किया गया है, जिसमें फर्जी बिल बनाकर लाखों रुपए का भुगतान भी कराया है। वहीं दूसरी ओर पांडे इलेक्ट्रिकल्स के दिनेश चंद्र पांडे द्वारा भी आशीष उत्पर्ती की शिकायत की गई थी, वह भी जांच के दौरान सही पाई गई। वन शिवालिक नगर वृत्त के वन संरक्षक को दिए गए एक संस्तुति पत्र में डीएफओ हरिद्वार ने उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की संस्तुति भी दी गई है। वर्तमान डीएफओ दीपक कुमार का कहना है कि अभी यह मामला पूरी तरह मेरे संज्ञान में नहीं है, उच्चाधिकारियों का जैसा निर्देश होगा वैसे ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here