हरिद्वार इंडस्ट्री एरिया की एक फैक्ट्री में आग लगने से मची अफरा- तफरी

0
305

हरिद्वार (अरूण कश्यप)- हरिद्वार जिले के बहादराबाद इंडस्ट्री एरिया में अचानक एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री कर्मियों और आस-पास के अन्य फैक्ट्री के कर्मचारियों के बीच अफरा- तफरी मच गई। पहले कर्मचारियों ने खुद ही आग पर काबू पाने  की कोशिश की लेकिन फिर फायर ब्रिगेड से आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है लेकिन प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट कारण माना जा रहा है।

haridwar aag

बहादराबाद की एंडस्लाइट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में लगी आग की सूचना पे पहुंची फायर की टीम 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया। काबू फायर की टीम पहुंचने तक कंपनी में मौजूद कर्मचारियों के द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया। आग लगने का कारण अभी तक साफ नही हो पाया है लेकिन प्रथम दृश्य शॉर्ट सर्किट मना जा रहा है। फायर बिग्रेड के अधिकारी प्रताप सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली तो फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई, जिसमें घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रताप सिंह राणा ने बताया कि मायापुर फायर स्टेशन से फायर की 4 गाड़ियां मंगाई गई जिन्होंने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्ट्री में लगी आग के दौरान कोई जनहानि नहीं हुई है, साथ ही अन्य सामान के नुकसान का अभी तक आकलन नहीं किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी में पंखों में लगने वाली प्लास्टिक का सामान बनाया जाता था।