/ Sep 03, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HARIDWAR GANESH VISARJAN ACCIDENT: धर्मनगरी हरिद्वार में गणेश उत्सव के बीच मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। कनखल क्षेत्र के राजघाट पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 38 वर्षीय युवक निखिल गुप्ता गंगा की तेज धारा में बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विसर्जन के दौरान सीढ़ियों पर खड़े निखिल का अचानक संतुलन बिगड़ गया और उनका पांव फिसलते ही वह गंगा में जा गिरे। गंगा का जलस्तर इस समय खतरे के निशान के करीब है और अंधेरा भी घना था, जिसकी वजह से कुछ ही मिनटों में निखिल गुप्ता धारा में ओझल हो गए।
हादसे के बाद घाट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और रातभर सर्च अभियान चलाया। हालांकि अंधेरे और पानी की तेज धाराओं के कारण कोई सफलता नहीं मिल पाई। सुबह से फिर से सर्च अभियान शुरू किया गया है और गोताखोर लगातार युवक की तलाश कर रहे हैं। निखिल गुप्ता कनखल क्षेत्र के संदेश नगर, परमधाम आश्रम के पास के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में इन दिनों लगातार भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पहाड़ी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार बारिश के चलते नदियों और गाड़-गदेरों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। हरिद्वार में गंगा का जलस्तर भी खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। बुधवार सुबह 10 बजे हरिद्वार के भीमगौड़ा बैराज पर गंगा का जलस्तर 293.45 मीटर दर्ज किया गया। जबकि यहां चेतावनी स्तर 293 मीटर और खतरे का निशान 294 मीटर है। ऐसे में गंगा में जाना बेहद जोखिम भरा साबित हो सकता है।
उत्तर भारत में भारी बारिश का कहर, बाढ़ और भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.