/ Oct 16, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

हरिद्वार पुलिस की त्योहारी सीजन में विशेष यातायात व्यवस्था, जानिए नो एंट्री और पार्किंग प्लान

HARIDWAR DIWALI TRAFFIC PLAN: धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भैयादूज पर्व पर हरिद्वार पुलिस ने विशेष यातायात व्यवस्था लागू किया है। यह व्यवस्था 17 अक्टूबर 2025 से 24 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगी। इस अवधि में हरिद्वार शहर में भारी वाहनों, कमर्शियल लोडिंग वाहनों और कुछ मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर विशेष नियंत्रण रहेगा।

HARIDWAR DIWALI TRAFFIC PLAN
HARIDWAR DIWALI TRAFFIC PLAN

HARIDWAR DIWALI TRAFFIC PLAN: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था

नो एंट्री (प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक):
जटवाड़ा पुल से दुर्गा चौक, रेलचौकी, सेक्टर-2 और भगतसिंह चौक तक भारी वाहनों और सभी प्रकार के कमर्शियल लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग स्थल:

  1. बीएचईएल से भगतसिंह चौक से सेक्टर-2 से ज्वालापुर आने वाले वाहनों के लिए:
    (a) ज्वालापुर इंटर कॉलेज (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)
    (b) रेलवे स्टेशन ज्वालापुर के अंदर पार्किंग (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)
    (c) भगतसिंह चौक से सेक्टर-2 के बीच सड़क के दोनों ओर खाली स्थानों पर (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)

  2. सिंहद्वार-आर्यनगर चौक की ओर से ज्वालापुर आने वाले वाहनों हेतु:
    (a) रेलवे अंडरपास से पहले रेलवे ट्रैक के पास खाली स्थान (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)

  3. दुर्गा चौक की ओर से ज्वालापुर आने वाले वाहनों हेतु:
    (a) भाईचारा होटल के पास खाली स्थान (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)

  4. बीएचईएल से रानीपुर मोड़ चौक की ओर आने वाले वाहनों हेतु:
    (a) डॉ. चंदेला हॉस्पिटल के सामने खाली स्थान (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)
    (b) भगतसिंह चौक से शिवमूर्ति चौक के बीच सड़क के दोनों ओर खाली स्थान (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)

बैरियर प्वाइंट्स:
सेक्टर-2 बैरियर, ज्वालापुर इंटर कॉलेज, दुर्गा चौक, भाईचारा होटल, रेलवे अंडरपास कट, श्रीराम चौक, घामंडी चौक, गुप्ता कैमिकल, रामलीला ग्राउंड ज्वालापुर, मैदानियान ज्वालापुर।

वन-वे व्यवस्था:
रानीपुर मोड़ चौक पर यातायात दबाव बढ़ने पर बीएचईएल और सेक्टर-2 से आने वाले वाहनों को भगतसिंह चौक से टिबड़ी से पुराने रानीपुर मोड़ की ओर वन-वे चलाया जाएगा।

नोट:

  1. श्रीराम चौक से कटहरा बाजार की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

  2. यातायात दबाव बढ़ने पर सेक्टर-2 से श्रीराम चौक तक दोपहिया और चौपहिया वाहनों का प्रवेश भी पूर्णतः रोका जा सकता है।

HARIDWAR DIWALI TRAFFIC PLAN
HARIDWAR DIWALI TRAFFIC PLAN

कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र में यातायात व्यवस्था

नो एंट्री (प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक):
(a) सूखीनदी तिराहा से भीमगौड़ा बैरियर तक, पंतद्वीप निकासी द्वार से भीमगौड़ा बैरियर तक सभी प्रकार के कमर्शियल लोडिंग वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
(b) वेदनिकेतन आश्रम तिराहा से शमशान घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर ऑटो, विक्रम और ई-रिक्शा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

पार्किंग स्थल:

  1. दूधाधारी और करपात्री चौक से खड़खड़ी की ओर आने वाले वाहनों के लिए — सूखीनदी पार्किंग स्थल (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)।

  2. देवपुरा चौक-ऋषिकुल से पुराना रानीपुर मोड़ की ओर आने वाले वाहनों के लिए — ऋषिकुल मैदान (टू व्हीलर, फोर व्हीलर)।

बैरियर प्वाइंट्स:
सूखीनदी, भीमगौड़ा बैरियर, वेदनिकेतन आश्रम तिराहा, पंतद्वीप निकासी द्वार।

वन-वे व्यवस्था:
दूधाधारी की ओर से भीमगौड़ा की ओर आने वाले ऑटो, विक्रम, ई-रिक्शा और चौपहिया वाहनों को सूखीनदी तिराहा से बाएं मुड़कर करपात्री चौक होते हुए हाईवे मार्ग से भेजा जाएगा।

थाना कनखल क्षेत्र में यातायात व्यवस्था

नो एंट्री (प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक):
सिंहद्वार से चौकी जगजीतपुर तक सभी प्रकार के कमर्शियल लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग स्थल:
कृष्णानगर पुलिया से प्रेमनगर चौक की ओर जाने वाले नहर पटरी मार्ग के किनारे खाली स्थानों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

बैरियर प्वाइंट्स:
सिंहद्वार, देशरक्षक तिराहा, चौकी जगजीतपुर।

वन-वे व्यवस्था:
सिंहद्वार से देशरक्षक के बीच यातायात दबाव बढ़ने पर शंकर आश्रम और ज्वालापुर से आने वाले वाहनों को प्रेमनगर चौक से जहान्वी डेल से रामदेव पुलिया की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

नोट:
रामदेव पुलिया, देशरक्षक तिराहा, कृष्णानगर पुलिया और सिंहद्वार क्षेत्र में यातायात दबाव बढ़ने पर लक्सर की ओर से आने वाले वाहनों को जियापोता से सराय मार्ग होते हुए डायवर्ट किया जाएगा।

HARIDWAR DIWALI TRAFFIC PLAN
HARIDWAR DIWALI TRAFFIC PLAN

कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था

नो एंट्री (प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक):
चिन्मय चौक से शिवालिकनगर चौक, बसपा तिराहा से सलेमपुर चौक तक सभी भारी और छोटे कमर्शियल लोडिंग वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

पार्किंग स्थल:

  1. रोशनाबाद/बीएचईएल से शिवालिकनगर की ओर आने वाले वाहनों के लिए —
    (a) चिन्मय डिग्री कॉलेज के सामने खाली स्थान।
    (b) शिवालिकनगर चौक के निकट CISF गेट के सामने खाली स्थान।

बैरियर प्वाइंट्स:
शिवालिकनगर चौक, बसपा तिराहा।

HARIDWAR DIWALI TRAFFIC PLAN
HARIDWAR DIWALI TRAFFIC PLAN

हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे अपने वाहन निर्धारित और चिन्हित फ्री पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें। त्योहारों के दौरान अधिक से अधिक टू व्हीलर का प्रयोग करें। नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर पुलिस द्वारा लगातार टोइंग की कार्रवाई की जा रही है। नो एंट्री नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। जनता से अनुरोध है कि पुलिस द्वारा लागू किए गए वन-वे रूट्स का पालन करें। व्यापारी भाइयों से अपील की गई है कि वे ग्राहकों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहन खड़ा करने के लिए प्रेरित करें।

ये भी पढ़िए-

CM DHAMI CHAMPAWAT VISIT
CM DHAMI CHAMPAWAT VISIT

सीएम धामी का चंपावत दौरा, कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, वरिष्ठ नागरिकों से किया संवाद

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.