/ Jan 12, 2026
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
HARAK SINGH RAWAT CONTROVERSY: उत्तराखंड कांग्रेस में मचे इस घमासान को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश के सभी शीर्ष नेताओं को तत्काल दिल्ली तलब किया है। सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में होने वाली इस हाई लेवल मीटिंग का मुख्य एजेंडा हरक सिंह रावत द्वारा की गई टिप्पणी और उससे पार्टी को हुए संभावित नुकसान की समीक्षा करना है। कांग्रेस आलाकमान ने जिन नेताओं को दिल्ली बुलाया है, उनमें प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विवादों में घिरे हरक सिंह रावत, प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य और करन महारा शामिल हैं।

सिख समुदाय को लेकर दिए गए विवादित बयान से उपजे सियासी तनाव के बीच कांग्रेस आलाकमान ने सख्त रुख अख्तियार किया है। माना जा रहा है कि मंगलवार को होने वाली बैठक में केंद्रीय नेतृत्व इस मुद्दे पर नेताओं से जवाब-तलब कर सकता है। गौरतलब है कि उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरक सिंह रावत ने पिछले हफ्ते देहरादून बार एसोसिएशन के प्रदर्शन के दौरान सिखों को लेकर एक विवादित टिप्पणी की थी, जिससे समुदाय में भारी रोष है।

विवाद बढ़ता देख हरक सिंह रावत ने डैमेज कंट्रोल की कोशिशें शुरू कर दी हैं। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए तुरंत माफी मांग ली थी और कहा था कि उनका मकसद किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। अपने शब्दों का प्रायश्चित करने के लिए हरक सिंह रावत ने ऐतिहासिक गुरुद्वारा पोंटा साहिब में हाजिरी लगाई। वहां उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माफी मांगी और लंगर में बर्तन धोने के साथ-साथ जोड़ा घर (जूता घर) में सेवा भी की। उन्होंने कहा कि सिख समाज ने हमेशा देश और उत्तराखंड के लिए बलिदान दिया है।

हरक सिंह के बयान से पार्टी को हुए नुकसान की भरपाई के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी सक्रिय हो गए हैं। सोमवार शाम हरीश रावत देहरादून के आढ़त बाजार स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुंचे। वहां उन्होंने मत्था टेका और अरदास की। हरीश रावत ने भी गुरुद्वारे में जोड़ा सेवा की और लंगर ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय भारत का गौरवशाली और उदार समाज है। यदि भूलवश पार्टी के किसी नेता से कोई त्रुटि हुई है, तो वे इसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता संजय शर्मा और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।(HARAK SINGH RAWAT CONTROVERSY)

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.