/ Apr 18, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
GUJARAT DRUG SEIZURE: गुजरात के समुद्री तट के पास अरब सागर में ड्रग्स तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) और भारतीय तटरक्षक बल को बड़ी कामयाबी मिली है। दोनों एजेंसियों ने मिलकर 12 और 13 अप्रैल 2025 की रात को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के पास एक गुप्त ऑपरेशन चलाया, जिसमें 300 किलोग्राम मेथमफेटामाइन (methamphetamine) जब्त की गई। इस नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1800 करोड़ रुपये बताई गई है।
ATS को पाकिस्तान आधारित तस्करों की गतिविधियों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद भारतीय तटरक्षक बल को अलर्ट किया गया। पश्चिमी क्षेत्र से रवाना किए गए कोस्ट गार्ड के जहाज ने रात के अंधेरे में एक संदिग्ध नाव की पहचान की। जैसे ही नाव पर मौजूद तस्करों को तटरक्षक जहाज की मौजूदगी का अहसास हुआ, उन्होंने ड्रग्स से भरे पैकेट समुद्र में फेंक दिए और तेजी से अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर भाग गए। तटरक्षक बल ने समुद्र की लहरों के बीच गहन तलाशी शुरू की। कुल 300 किलो मेथमफेटामाइन बरामद की गई। बरामद की गई ड्रग्स को गुजरात ATS को सौंप दिया गया है, जो अब इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
गुजरात पुलिस महानिदेशक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस ऑपरेशन की जानकारी साझा करते हुए कहा कि ATS को पाकिस्तान स्थित तस्करों से ड्रग्स तस्करी की पुख्ता जानकारी मिली थी। इस सूचना के आधार पर कोस्ट गार्ड के साथ मिलकर यह ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने इसे सुरक्षा एजेंसियों के बीच तालमेल और देशहित में की गई प्रभावी कार्रवाई का उदाहरण बताया। बता दें कि यह हालिया कार्रवाई पिछले कुछ वर्षों में गुजरात ATS और तटरक्षक बल द्वारा की गई 13वीं बड़ी संयुक्त कार्रवाई है।
जरात के करीब 1600 किलोमीटर लंबे समुद्री तट पर ड्रग्स की तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान के मिलाकर बने ‘गोल्डन क्रिसेंट’ क्षेत्र से भारत में ड्रग्स की तस्करी का खतरा लगातार बना रहता है और गुजरात का तट इस तस्करी के लिए एक बड़ा प्रवेश द्वार है। इससे पहले भी गुजरात में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ पकड़े जा चुके हैं। फरवरी 2024 में 3300 किलो ड्रग्स पकड़ी गई थी जिसकी कीमत 20,000 करोड़ रुपये से अधिक थी। नवंबर 2024 में भी 700 किलो मेथमफेटामाइन जब्त की गई थी, जिसकी कीमत लगभग 4000 करोड़ रुपये थी।
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कार को बम से उड़ाने का मैसेज आया
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.