विधायक जी से ग्रामीणों ने लगाई मंदिर संबंधित समस्या सुलझाने को लेकर गुहार

0
124

लालकुआं (संवाददाता- योगेश दुमका): लाल कुआं विधानसभा के ग्राम फत्ता बंगर गोरापढ़ाव स्थित शिव मंदिर में नवनिर्वाचित विधायक का स्वागत समारोह किया गया। स्वागत समारोह में गांव के तमाम ग्रामीणों ने और फत्ताबंगर गांव की ग्राम प्रधान श्रीमती रेखा लोशाली ने अपनी ग्राम सभा की कई अनेकों समस्याओं से अवगत कराया और विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निवारण करने को कहा।

mandir ko lekar gaon walo ki guhar

इसमें सबसे मुख्य समस्या शिव मंदिर की रही जिसमें वहां की ग्राम प्रधान श्रीमती रेखालो ने बताया कि गांव के बीच स्थित 100 साल पुराने शिव मंदिर जिसमें कई सालों से ग्रामीणों द्वारा पूजा पाठ भंडारे का आयोजन किया जाता है और यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है और उन्होंने बताया की कुछ लोगों द्वारा उस मंदिर में अवैध रूप से तारबाड किया जा रहा है और मंदिर के कुछ हिस्से को अवैध रूप से अपने कब्जे में लेने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने नवनिर्वाचित विधायक से इस मंदिर के सौंदर्यकरण और चार दिवारी करने की मांग उठाई। इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद रहे ग्रामीणों में ईश्वरी दत लोशाली, पूरन पांडे, शेखर लोशाली, बाला दत्त लोशाली, भैरव दत्त लोशाली, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, ग्राम प्रधान रेखा लोशाली,  ग्राम प्रधान केशव पंत, सुरेश चंद्र लोशाली, शेखर लोशाली, विशन दत्त लोशाली, देवव्रत लोशाली, ओम प्रकाश जोशी आदि लोग मौजूद रहे।

lakuwan vidhayak

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here