गोविंद सिंह कुंजवाल ने नतीजों से पहले ही क्यों खड़े किए चुनावी प्रक्रिया पर ये सवाल?

0
251
devbhoomi

हल्द्वानी (संवाददाता- पंकज अग्रवाल): कल यानी 10 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आ जाएंगे जिसके तहत बीजेपी और कांग्रेस अपनी अपनी प्रचंड जीत का दावा कर रही है। एक तरफ जहां तमाम एजेंसियों के द्वारा किये गए एक्जिट पोल में बीजेपी बहुमत हासिल करते हुए दिख रही है तो वहीं कुछ एजेंसियों के द्वारा कांग्रेस सरकार बनाते हुए दिखाई गई है। इस सब के बीच चुनाव नतीजे आने से पूर्व ही उत्तराखंड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और जागेश्वर विधायक, गोविंद सिंह कुंजवाल ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत का दावा किया है।

YOU MAY ALSO LIKE

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के अनुसार कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में 40 से 45 सीटें ला कर सरकार बनाने जा रही है। वहीं कुंजवाल का ये भी कहना है कि इस समय पूरे प्रदेश में जिस प्रकार से कांग्रेस की लहर चल रही है और जो विपरीत माहौल बीजेपी के खिलाफ दिख रहा है अगर उसके बाद भी चुनाव परिणाम कांग्रेस के पक्ष ने नही आया तो निश्चित तौर पर चुनावी प्रक्रिया में सवालिया निशान खड़े होंगे। वहीं गोविंद सिंह कुंजवाल अपनी विधानसभा सीट जागेश्वर विधानसभा पर अपनी जीत के लिए संतुष्ट दिखाई दिए। उनका कहना है कि कांग्रेस जागेश्वर विधानसभा सीट के साथ साथ अल्मोड़ा जिले की सभी 6 विधानसभा सीट जितने जा रही है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here