/ Oct 23, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

गोदावरी बायोरिफाइनरीज का IPO हुआ ओपन, 25 अक्टूबर तक कर सकते हैं निवेश,

GODAVARI BIOREFINERIES IPO: गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर आज ओपन हो गया है और निवेशक 25 अक्टूबर तक इस इश्यू में बिडिंग कर सकते हैं। यह कंपनी इस इश्यू के माध्यम से ₹554.75 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके तहत कंपनी ₹325 करोड़ के 9,232,955 नए शेयर जारी कर रही है, जबकि मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए ₹229.75 करोड़ के 6,526,983 शेयर बेचेंगे। IPO के बाद कंपनी के शेयर 30 अक्टूबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।

GODAVARI BIOREFINERIES IPO
GODAVARI BIOREFINERIES IPO

GODAVARI BIOREFINERIES IPO का प्राइस बैंड ₹334 से ₹352 के बीच

GODAVARI BIOREFINERIES IPO के इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹334 से ₹352 के बीच रखा गया है, और इसमें निवेश करने वाले रिटेल निवेशक एक लॉट यानी 42 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि कोई निवेशक ऊपरी प्राइस बैंड ₹352 के हिसाब से एक लॉट के लिए अप्लाय करता है, तो उसे ₹14,784 का निवेश करना होगा। वहीं, अधिकतम 13 लॉट के लिए अप्लाय करने पर ₹192,192 का निवेश करना होगा। कंपनी ने इस इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व किया है, जबकि 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15% नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए रखा गया है।

ये भी पढिए-

HYUNDAI IPO
HYUNDAI IPO

हुंडई आईपीओ बना देश का सबसे बड़ा IPO, 2.37 गुना सब्सक्राइब हुआ, इतने पर हुआ लिस्ट

गोदावरी बायोरिफाइनरीज की स्थापना 1956 में हुई थी और यह मुख्य रूप से एथेनॉल और बायो-बेस्ड केमिकल्स बनाती है। कंपनी की एथेनॉल उत्पादन क्षमता जून 2024 तक प्रतिदिन 570 किलोलीटर है। इसके उत्पादों का उपयोग विभिन्न उद्योगों में किया जाता है, जैसे फूड, बेवरेजेज, फार्मा, फ्लेवर्स और फ्रेगरेंसेज, पावर, फ्यूल, पर्सनल केयर और कॉस्मेटिक्स। कंपनी के पास दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज और तीन आरएंडडी फैसिलिटीज हैं, जो इसे इन क्षेत्रों में प्रमुख बनाती हैं।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.