Home काम की खबर घर से निकलने से पहले जान लीजिए आज का ट्रैफिक प्लान, रहेंगे...

घर से निकलने से पहले जान लीजिए आज का ट्रैफिक प्लान, रहेंगे ये रूट डायवर्ट

0
devbhoomi

आज होगा सीएम धामी और मंत्रीमंडल का शपथ ग्रहण समारोह, घर से निकलने से पहले हो जाइए सावधान, ऐसा रहेगा आज का ट्रैफिक प्लान

देहरादून ब्यूरो। आज देहरादून के परेड ग्राउंड में पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है जिसके लिए देहरादून और आसपास के इलाकों के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ साथ योगी आदित्यनाथ भी शामिल होने जा रहे हैं।

devbhoomi
devbhoomi

इस दौरान परेड ग्राउंड के आस पास लगने वाली ठेलियों को भी हटाया जा चुका है। एसपी ट्रैफिक अक्षय कोंडे के मुताबिक बुद्धा चौक, दर्शन लाल चौक, सर्वे चौक,  ओरिएंट चौक, पैसिफिक तिराहे से किसी भी वाहन को परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। साथ ही दिलाराम चौक, धर्मपुर चौक, बिंदाल पुल तिराहा, सहारनपुर चौक, सहस्रधारा क्रॉसिंग पर भी बैरिकेडिंग की गई है। जब तक शपथ ग्रहण समारोह पूरा नहीं हो जाता तब तक राजधानी में कई रूट डायवर्ट भी किए गए हैं।

uttarakhand news

आज का ट्रैफिक प्लान:-  

  • ऋषिकेश, टिहरी, थानो और रायपुर से आने वाले वाहन सहस्रधारा क्रॉसिंग तक आ सकेंगे और रायपुर रोड पर नानकसर गुरुद्वारे के पास स्थित ग्राउंड में वाहनों को पार्क किया जाएगा।
  • हरिद्वार के वाहन रिस्पना पुल, धर्मपुर चौक से बन्नू स्कूल ग्राउंड, गुरु नानक इंटर कॉलेज मैदान में पार्क किए जाएगे। यदी ये पार्किंग फुल हो जाती है तो रिंग रोड स्थित नए भाजपा कार्यालय के मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
  • चकराता रोड से आने वाली बसें बिंदाल पुल पर लोगों को उतारकर द दून स्कूल के सामने खाली जमीन पर पार्क की जाएगी। छोटे वाहन जानी मैक्स, पिकअप/यूटीलिटी को बिंदाल चौक से तिलक रोड स्थित नगर स्वास्थ्य केंद्र में पार्क कराया जाएगा। यहां पार्किंग भर जाने पर ऐसे वाहन महिंद्रा ग्राउंड जाएंगे।
  • सहारनपुर रोड से आने वाले वाहनों को सहारनपुर चौक में रोका जाएगा। फिर ये हिन्दू नेशनल इंटर कॉलेज लक्ष्मण चौक में पार्क किए जाएंगे।
  • मसूरी से आने वाले वाहन लोगों को दिलाराम चौक पर उतारकर न्यू कैंट रोड में सर्वे ऑफ इंडिया हाथीबड़कला के मैदान में पार्क किए जाएंगे।

विक्रमों का क्या रहने वाला है रूट

  • रायपुर रूट के विक्रम सहस्रधारा क्रॉसिंग तक आएंगे और यहीं से वापस भेज दिए जाएंगे।
  • धर्मपुर रूट के विक्रम धर्मपुर चौक से आराघर टी जंक्शन से वापस रिस्पना की ओर भेजे जाएंगे।
  • आईएसबीटी-कांवली रोड रूट के विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।
  • चकराता रोड रूट के विक्रम बिंदाल तिराहे से वापस भेजे जाएंगे।
  • राजपुर रोड रूट के विक्रम दिलाराम चौक से यू-टर्न लेकर वापस भेजे जाएंगे।

सिटी बसों का यह रहने वाला है रूट

  • प्रेमनगर से रायपुर जाने वाली सिटी बसें पहले बल्लूपुर से आईएसबीटी आएंगी फिर जोगीवाला से रिंग रोड से लाडपुर से रायपुर आ-जा सकेंगी।
  • डोईवाला से दून आने वाली सिटी बसें रिस्पना पुल, आईएसबीटी, सहारनपुर चौक, प्रिंस चौक से वापस डोईवाला की ओर भेजी जाएंगी।
  • रायपुर से गुलरघाटी जाने वाली बसें रायपुर से आईएसबीटी, रिस्पना, गुलरघाटी जा सकेंगी।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Exit mobile version