खुशखबरी: गढ़वाल विवि में होगी इतने रिक्त पदों पर नियुक्तियां

0
218
uttarakhand news
uttarakhand news

पौड़ी (संवाददाता- कुलदीप बिष्ट): एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि में भौतिकी एवं फीजिक्स एप्लाइड साइंस विषय में संकाय सदस्यों (सहायक प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर) के पदों पर नियुक्ति हेतु सात अप्रैल से साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू होगी। साक्षात्कार 13 अप्रैल तक चलेंगे। कुल 7 पदों के लिए 211 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे गए हैं। इसके अलावा एक वरिष्ठ प्रोफेसर की नियुक्ति करिअर एडवांसमेंट स्कीम (सीएएस) के तहत भी होनी है। गढ़वाल विवि में 11 संकायों में 45 से ऊपर विभाग हैं। इनमें भारी संख्या में संकाय सदस्यों के पद रिक्त चल रहे हैं।

devbhoomi
devbhoomi

विवि के चारों परिसरों में 478 संकाय सदस्यों के पद स्वीकृत हैं। इनमें 43 प्रोफेसर, 88 एसो. प्रो. और 347 सहा. प्रो. के पद शामिल हैं। वर्तमान में यहां 229 पद रिक्त चल रहे हैं। शिक्षकों की कमी से विवि में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। छात्र सिलेबस पूर्ण न होने की शिकायत कर रहे हैं। शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए गत वर्ष विवि ने लगभग 10 विभागों में संकाय सदस्यों के 226 पदों के लिए आवेदन मांगे थे, जिस पर विवि को लगभग 7 हजार 805 आवेदन मिले। विवि के उप कुलसचिव (रिक्रूटमेंट) डॉ. संजय ध्यानी ने बताया कि संकाय अनुसार आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी चल रही है। विज्ञान संकाय के भौतिकी विभाग में स्क्रूटनी निपटने के बाद साक्षात्कार की तिथि घोषित कर दी गई है। साक्षात्कार 7 से 13 अप्रैल तक चलेंगे। संबंधित अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजने के साथ साक्षात्कार की तिथि विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here