अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत ; स्ट्रेचर से गिरी थी महिला,पति ने डॉक्टरों पर लगाए आरोप  

0
171

हरिद्वार , ब्यूरो :  हरिद्वार के महिला जिला अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत के बाद से बवाल मचा हुआ है।मामला भी कुछ पेचिदा सा नजर आ रहा है। दरसअल यहां एक गर्भवती महिला की स्ट्रेचर से गिरकर मौत हो गई। महिला का पति जहां अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगा रहा है। वहीं अस्पताल स्टाफ सारे आरोपों के सिरे से नकार रहा है।

 

पीड़ित व्यक्ति जगत सिंह रावत हरिद्वार के नगर कोतवाली क्षेत्र के निरंजनी अखाड़ा रोड का रहने वाला है। जगत सिंह की माने तो वो मंगलवार को अपनी पत्नी को डिलीवीर कराने के लिए जिला अस्पताल लाया था। जहां अस्पताल स्टॉफ और डॉक्टर ने उसे रात 10 बजे का टाइम डिलीवरी के लिए दिया था। लेकिन जब जगत सिंह ने 11 बजे डिलवरी न होने को लेकर सवाल किया तो डॉक्टरों ने सुबह पांच बजे का समय उसे दे दिया। वहीं जगत सिंह ने पत्नी की हालत बिगड़ने पर कई बार उसे रेफर करने की मांग भी डॉक्टरों से की। लेकिन डॉक्टर सब कुछ नार्मल होने की बात कहते रहे। लेकिन बाद में अचानक सुबह जब उन्होने वॉर्ड में जाकर देखा तो प्रसव पीड़िता जमीन पर पड़ी हुई मिली। और जब जगत सिंह ने डॉक्टर और स्टॉफ से पूछा तो स्टॉफ ने उन्हे दौरा पड़ने की बात बताई। मामले में अस्पताल स्टाफ का कहना है कि महिला को अचानक दिल का दौरा पड़ा था। ऐसे में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उसे संभालने की कोशिश की।  लेकिन महिला स्ट्रेचर से नीचे गिर गई।

 

Capture 35