ड्रैगन को जवाब…गलवान घाटी में भारत के 30 जवानों ने फहराया तिरंगा!

0
169

नई दिल्ली (संवाददाता): नए साल की शुरूआत पर गलवान घाटी के एक इलाके में चीन का झंडा फहराने की वीडियो सामने आने के बाद भारतीय सशस्त्र सेना के 30 जवानों एक फोटो सामने आई है। एएनआई न्यूज एजेंसी की ओर से अपने सूत्रों के हवाले से जारी की गई इन तस्वीरों में एक भारतीय चैकी और एक जवानों के साथ देखे जा सकते हैं। यह तस्वीरें चीन के जारी वीडियो के जवाब में देखी जा रही हैं। हालांकि सेना ने अभी तक इन तस्वीरों की कोई पुष्टि नहीं की है।

आपको यह भी बता दें कि चीन के एक वेरिफाइड सोशल मीडिया अकाउंट से गलवान में चीनी झंडा फहराते हुए वीडियो पोस्ट किया गया था। कैप्शन में लिखा था- 2022 के पहले दिन गलवान घाटी पर चीन का झंडा लहरा रहा है। यह झंडा खास है, क्योंकि इसे एक बार बीजिंग के तियानमेन स्क्वायर पर भी फहराया गया था। चीन की इस वीडियो को लेकर राहुल गांधी ने भी सरकार से जवाब मांगा था। वहीं सेना ने इस वीडियो वाले इलाके को चीन का ही इलाका होने की बात कही थी। गलवान घाटी में चीन और भारत की आपसी तनातनी समय-समय पर सामने आती रही है। एलएसी पर चाइना की चहलकदमी कई बार देखी गई है। उत्तराखंड के चमोली जनपद में पिछले साल एक वीडियो सामने आया था जिसमें कुछ चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घूस आए थे। सीमा से लगे कई राज्यों में ड्रैगन की घुसपैठ अक्सर देखने को मिलती रही है। पड़ोसी पाक की तमाम कूटनीतिक और आतंकी गतिविधियों में भी चीन पर्दे के पीछे से मदद करता रहा है।