Home चमोली इस धाम में फंसे 4 तीर्थयात्री, SDRF ने ऐसे किया रेस्क्यू

इस धाम में फंसे 4 तीर्थयात्री, SDRF ने ऐसे किया रेस्क्यू

0

चमोली ( पुष्कर नेगी ): हेमकुंड साहिब यात्रा  में आए 4 तीर्थयात्री यात्रा मार्ग में फंस गए। जिसकी सूचना मिलते ही SDRF और उत्तराखंड पुलिस ने तुपंरत सर्च ऑपरेशन शुरू किया।  4 श्रद्धालुओं को एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस ने देर रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाहर निकाला।

दरसअल SDRF टीम को सूचना मिली थी कि घांघरिया से 4 किमी आगे हेमकुंड साहिब की ओर ग्लेशियर के पास कुछ लोग फंसे हैं। देर रात सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और सर्चिंग के दौरान दिखाई दिया कि घटनास्थल पर 4 लोग मौजूद हैं।

hemkund sahib yatra marg me fase yatri

SDRF और उत्तराखंड पुलिस को रेस्क्यू के दौरान पता चला कि एक श्रद्धालु का स्वास्थ्य खराब है। जिसे सबसे रेस्क्यू कर SDRF की टीम ने प्राथमिक उपचार दिया और उसके बाद टीम ने चारो लोगों को पैदल मार्ग से होते हुए सकुशल घांघरिया गुरुद्वारे लाया। ये भी पढ़े-टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थी ये खिलाड़ी, फिर विश्व रिकॉर्ड किया अपने नाम

बता दें कि 22 मई 2022 से हेमकुंड साहिब के कपाट भक्तों के लिए खुले हैं।  हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है। ये भारत में स्थित सिखों का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है। 22 मई को  सुबह दस बजे विधि विधान के साथ हेमकुंड साहिब के कपाट भक्तों के लिए खोल गए थे। पंच प्यारों की अगुवाई में इस दिन पांच हजार श्रद्धालु इस क्षण के साक्षी बने थे।ये भी पढ़े-UP के डिप्टी CM केशव प्रसाद समेत इन 9 नेताओं को भाजपा ने बनाया MLC प्रत्याशी

Exit mobile version