Home देश India VS South Africa : आज होगा T-20 का पहला मुकाबला, सीरीज...

India VS South Africa : आज होगा T-20 का पहला मुकाबला, सीरीज से बाहर हुए केएल राहुल

0

दिल्ली,ब्यूरो :  आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला होगा। बता दें कि पांच टी-20 (T-20) मैचों की सीरीज का आगाज आज से हो रहा है। आज पहला टी-20 (T-20) मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले ही भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल सीरीज से बाहर हो गए हैं।

दरअसल केएल राहुल चोटिल होने की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह ऋषभ पंत को कमान सौंपी गई है। सीरीज से बाहर होने पर केएल राहुल ने अपना दुख जाहिर किया है। ट्वीटर पर एक भावुक पोस्ट कर केएल राहुल ने लिखा है कि ‘यह स्वीकार करना बेहद मुश्किल है, पर मैं आज से एक और चुनौती शुरू करा रहा हूं। पहली बार घर में टीम इंडिया की कप्तानी नहीं कर पाने के लिए बेहद निराश हूं। मगर बाहर से ही मेरा टीम को पूरा सपोर्ट रहेगा। मेरा सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद, और ऋषभ पंत के साथ बाकी साथियों को सीरीज के लिए शुभकामनाएं।’

kl rahul tweet

बीसीसीआई ने बताया कि केएल राहुल को राइट ग्रोइन इंजरी हुई है। यानी उनके पेट और जांघ के बीच का हिस्सा चोटिल है। वहीं कुलदीप यादव को नेट प्रैक्टिस में बैटिंग के दौरान राइट हैंड में चोट आई है। ऐसे में चोट के चलते दोनों खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इधर सेलेक्शन कमेटी ने विकेटकीपर ऋषभ पंत को कप्तान और हार्दिक पंड्या को उपकप्तान नियुक्त किया है। ये भी पढ़े-सऊदी अरब ने क्यों लिया ऐसा फैसला ? भारत को दिया बड़ा झटका

अरुण जेटली स्टेडियम में भारतीय टीम का इतिहास

बता दें कि टीम इंडिया ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक दो टी-20 (T-20) इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें से उसे एक में जीत मिली है तो एक में इंडियन टीम को हार का सामना करना पड़ा है। उधर वनडे में, भारत ने अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक 20 मैच खेले हैं, जिसमें से 12 मैच भारत ने  जीते हैं, हालंकि 7 मैच में भारत को हार मिली है, और एक मैच बेनतीजा रहा। ये भी पढ़े-ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की निर्माणाधीन टनल में बड़ा धमाका, एक कर्मचारी की मौत; काम बंद करवाया

Exit mobile version