/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
EMERGENCY RELEASE DATE: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की नई रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। यह फिल्म अब 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसे कई बार टाला जा चुका था। कंगना ने 18 नवंबर 2024 को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस तारीख का खुलासा किया। अपने पोस्ट में कंगना ने लिखा, “भारत की सबसे शक्तिशाली महिला की बड़ी कहानी, जिसने भारत की मंजिल को बदला, इमरजेंसी सिनेमाघरों में आ रही है।” इसके साथ ही कंगना ने फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया।
‘इमरजेंसी’ फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा और विवाद हो रहे थे। सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद कंगना ने अब फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की है। फिल्म के पहले ट्रेलर का विमोचन 14 अगस्त 2024 को हुआ था, जिसके बाद सिख समुदाय ने इसका विरोध किया था। उनका आरोप था कि फिल्म में सिख समुदाय को आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है, जिससे विवाद और बढ़ गया और कंगना और सेंसर बोर्ड को धमकियाँ मिलने लगीं। हालांकि, विवाद के शांत होने के बाद सेंसर बोर्ड ने कुछ दृश्यों को काटने के बाद फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दे दी।
पहले फिल्म को 14 जून 2024 और फिर 6 सितंबर 2024 को रिलीज किया जाना था, लेकिन सिख समुदाय के विरोध के कारण फिल्म रिलीज नहीं हो पाई। फिल्म में कंगना रनौत भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री, श्रीमती इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इसके अलावा, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी जैसे बड़े सितारे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। अब जब फिल्म 2025 में रिलीज होगी, तो कंगना के फैंस और भारतीय दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। ‘इमरजेंसी’ एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जो भारतीय राजनीति के अहम दौर को दिखाता है।
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, इस दिन होगी रिलीज फिल्म
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.