/ Nov 26, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
SAURABH JOSHI THREAT: उत्तराखंड के हल्द्वानी निवासी और देश के चर्चित यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से एक धमकी भरा पत्र मिला है। इस पत्र में उनसे दो करोड़ रुपये नकद रंगदारी मांगी गई है। गैंग ने साफ चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने पैसा नहीं दिया या पुलिस में शिकायत की, तो उनके परिवार के सदस्यों की हत्या कर दी जाएगी। सौरभ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पत्र में खुद को करन बिश्नोई बताया गया है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य होने का दावा करता है।
पत्र में लिखा है, “हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेंगे। अगर आपने कोई भी गलत कदम उठाया, तो आपके परिवार का एक सदस्य कम हो जाएगा।” पत्र में गैंग ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट “karanbishnoi5672” भी साझा किया है, जिसके जरिए वे संपर्क करने की बात कर रहे हैं। सौरभ ने बताया कि धमकी भरा पत्र मिलने के बाद उनका परिवार डरा हुआ है। इस मामले को लेकर उन्होंने हल्द्वानी पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग पहले भी कई हाई-प्रोफाइल मामलों में शामिल रही है। इस गैंग पर रंगदारी मांगने और हत्या जैसी गंभीर वारदातों में शामिल होने के आरोप हैं।
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ की नई रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.