/ Nov 26, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, इस दिन होगी रिलीज फिल्म

BAAGHI 4: बॉलीवुड के मशहूर स्टार किड और एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ को कौन नहीं जानता। फिल्म “बागी” के जरिए रातों-रात सफलता पाने वाले टाइगर हाल ही में अजय देवगन की फिल्म “सिंघम अगेन” में नजर आए थे। हालांकि, पिछले चार साल उनके लिए अच्छे नहीं रहे, क्योंकि उनकी तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुईं।  टाइगर की आगामी फिल्म “बागी 4” के निर्माता इस बार उम्मीदें बहुत बड़ी लेकर आए हैं। आज टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर “बागी 4” का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया।

BAAGHI 4
BAAGHI 4

BAAGHI 4 का पोस्टर जारी

इस पोस्टर में टाइगर श्रॉफ बाथरूम में बैठे हुए नजर आ रहे हैं, हाथ में शराब की बोतल और मुंह में बीड़ी के साथ एक खून से सना हुआ खतरनाक हथियार पकड़े हुए हैं। इस लुक से उनका किरदार एकदम खूंखार और खतरनाक नजर आ रहा है। टाइगर ने इस पोस्टर के कैप्शन में लिखा, “एक ज्यादा काली आत्मा, एक अधिक खूनी मिशन, इस बार पहले जैसा बिल्कुल भी कुछ नहीं है।” इस कैप्शन का मतलब साफ है कि “बागी 4” पिछली फिल्मों से बिल्कुल अलग और ज्यादा गंभीर होगी। अब फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

BAAGHI 4
BAAGHI FILMS

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

“बागी” फ्रेंचाइजी की तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता प्राप्त की है, और BAAGHI 4से भी उम्मीदें काफी बड़ी हैं। फिल्म की रिलीज डेट भी घोषित कर दी गई है, जो कि 5 सितंबर 2025 होगी। टाइगर के फैंस इस नए एक्शन ड्रामा को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं और उम्मीद है कि यह फिल्म भी उनकी पिछली फिल्मों से बेहतर साबित होगी।

ये भी पढिए-

NAYANTHARA DHANUSH
NAYANTHARA DHANUSH

नयनतारा और धनुष के बीच विवाद, अभिनेत्री ने धनुष के बारे में कह दी ये बात, जानिए क्या है पूरा मामला?

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.