चुनाव आयोग ने कराया घर-घर सर्वे, 24 हजार मतदाता हुए कम

0
112
ELECTION COMMISSIONN UTTARAKHAND SURVEY
ELECTION COMMISSIONN UTTARAKHAND SURVEY

UTTARAKHAND DEVBHOOMI DESK: उत्तराखंड में इस बार चुनाव आयोग द्वारा हर बूथ स्तर पर घर-घर सर्वेक्षण कराया(ELECTION COMMISSIONN UTTARAKHAND SURVEY) गया था। आयोग द्वारा इसके लिए विशेष टीम लगाई गई थीं। आयोग ने जानकारी दी है कि वर्तमान में राज्य में मतदाताओं की संख्या 8143501 है। इनमें 42189089 पुरुष, 3925143 महिलाएं और 269 ट्रांसजेंडर हैं। इससे पहले एक जनवरी 2023 को जारी हुए आंकड़ों में मतदाताओं की कुल संख्या 8167568 थी।

ELECTION COMMISSIONN UTTARAKHAND SURVEY
ELECTION COMMISSIONN UTTARAKHAND SURVEY
बीते शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. वी षणमुगम ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता में नई मतदाता सूची के नए आंकड़े जारी किए। उन्होंने मतदाताओं की संख्या में कमी आने का कारण मृत्यु अथवा अन्य राज्यों में शिफ्ट होना बताया। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने के लिए अब प्रत्येक वर्ष चार तिथियां एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई व एक अक्टूबर तय की गई हैं।
ELECTION COMMISSIONN UTTARAKHAND SURVEY
ELECTION COMMISSIONN UTTARAKHAND SURVEY
ELECTION COMMISSIONN UTTARAKHAND SURVEY:दो लाख मतदाता हैं गायब 
निर्वाचन आयोग द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार उत्तराखंड से दो लाख मतदाता गायब हुए हैं। इनकी जानकारी इस बार निर्वाचन आयोग कार्यालय की ओर से कराए गए बूथ-दर-बूथ किए गए सर्वेक्षण के बाद सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके वहां न होने की बात पता चली है। फिलहाल निर्वाचन कार्यालय ने इन सभी को नोटिस जारी कर दिया है। सात दिन में उन्हें जवाब देने के लिए कहा गया है।
NIRMALA SITHARAMAN IN UTTARAKHAND
NIRMALA SITHARAMAN IN UTTARAKHAND

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का उत्तराखंड दौरा, बदरीनाथ के करेंगी दर्शन 

WhatsApp Image 2023 09 11 at 12.33.23

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज