दून अस्पताल में मरीज और तीमारदार अल्ट्रासाउंड के लिए परेशान

0
196

सोमवार और गुरुवार को ही हो रहा अल्ट्रासाउंड, कई लोग नंबर न आने से परेशान

देहरादून (अरुण सैनी): राजकीय दून मेडिकल काॅलेज के दून अस्पताल में मरीज और उनके तीमारदारों को अल्ट्रासाउंड कराने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। हफ्ते में मात्र 2 दिन सोमवार और गुरुवार को ही अल्ट्रासाउंड किया जाता है। जिस कारण मरीजों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। लोग सोमवार और गुरुवार के दिन सुबह 7ः00 बजे से ही लाइन में खड़े हो जाते हैं और अपनी बारी का इंतजार करने लगते हैं। एक दिन में 60 से 80 के बीच ही अल्ट्रासाउंड हो पाते हैं। यानी जो मरीज बच जाते हैं उन्हें फिर अगले वार का इंतजार करना पड़ता है।

timardar doon hospital doon hospital dr pant

जब इस पूरे मामले में दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के.सी पंत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस वक्त हमारे देश में जो मेडिकल फैकल्टी ट्रेंड चल रहा है उसमें जो ट्रेंड लोग हैं, एक्सपर्ट लोग हैं, वह सरकारी क्षेत्र में आना पसंद नहीं कर रहे हैं। स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन में जो भी फैकल्टी मेंबर आना चाहता है। उन्होंने कहा कि यह समस्या केवल दून मेडिकल कॉलेज में ही नहीं हर मेडिकल कॉलेज में है। लेकिन, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग और सरकार पर सवाल यही उठता है कि आखिर कब तक आम आदमी को इन अव्यवस्थाओं को झेलना पड़ेगा। कब तक मरीज ऐसी ही परेशानियां झेलते रहेंगे।