/ Jan 20, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में वापसी, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे

DONALD TRUMP OATH CEREMONY: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं और आज भारतीय समयानुसार रात 10 बजे कैपिटल हिल में शपथ ग्रहण करेंगे। उनके शपथ ग्रहण समारोह से पहले औपचारिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है। इसी क्रम में उन्होंने अर्लिंग्टन नेशनल सेमेट्री में देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले अज्ञात अमेरिकी सैनिकों को श्रद्धांजलि दी और वाशिंगटन में मागा रैली को संबोधित किया।

DONALD TRUMP OATH CEREMONY
DONALD TRUMP OATH CEREMONY

DONALD TRUMP OATH CEREMONY: वाशिंगटन डी.सी. के कैपिटल रोटुंडा में शपथ ग्रहण समारोह

शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डी.सी. के कैपिटल रोटुंडा में आयोजित होगा, जो कैपिटल बिल्डिंग के गुंबद के नीचे स्थित गोलाकार केंद्र है। भीषण ठंड को देखते हुए समारोह इनडोर किया गया है, जिससे केवल 700 लोगों को ही समारोह में शामिल होने की अनुमति दी गई है, जबकि पहले 2,50,000 लोगों के उपस्थित होने की उम्मीद थी। समारोह के दौरान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगे, और जेडी वेंस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के बाद पारंपरिक परेड कैपिटल से व्हाइट हाउस तक निकाली जाएगी, जो कैपिटल वन एरिना में समाप्त होगी। इसके बाद ट्रंप अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे।

ये भी पढिए-

DONALD TRUMP

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की हुई जीत, कमला हैरिस कड़े मुकाबले के बाद हारी

बता दें डोनाल्ड ट्रंप ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और मौजूदा उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर व्हाइट हाउस में वापसी की है। उन्होंने पेंसिल्वेनिया, जॉर्जिया, विस्कॉन्सिन और नॉर्थ कैरोलिना जैसे अहम स्विंग राज्यों में जीत दर्ज की, जिससे आवश्यक 270 इलेक्टोरल वोटों से अधिक हासिल कर लिए। (DONALD TRUMP OATH CEREMONY) अमेरिकी इतिहास में ग्रोवर क्लीवलैंड के बाद ट्रंप दूसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिसने गैर-लगातार कार्यकाल में पद संभाला। इसके अलावा, ट्रंप पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं जिन्होंने आपराधिक दोषसिद्धि के बावजूद पद ग्रहण किया है।

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.