यहां डाॅक्टर से मांगी तीन करोड़ की रंगदारी, न देने पर बच्चे के अपहरण की धमकी

0
232

मामला संज्ञान में आने के बाद डाॅक्टर के अस्पताल के बाहर दो पुलिसकर्मी तैनात, आरोपी का फोन नंबर सर्विलांस पर लगाया

हल्द्वानी/नैनीताल, ब्यूरो। क्राइम के लिए सुर्खियों में रहने वाले कुमाऊं के प्रमुख शहर व पड़ाव हल्द्वानी के एक गला-नाक-कान विशेषज्ञ डाॅक्टर और डायग्नोस्टिक सेंटर व अस्पताल मालिक को एक बदमाश ने रंगदारी के रूप में तीन करोड़ रुपये मांगे हैं। एक दिन पहले सोमवार को शाम के वक्त डाॅक्टर को किसी अज्ञात नंबर से फोन आया और तीन करोड़ रुपये न देने पर बच्चे के किडनैप की धमकी दी गई। पीड़ित डाॅक्टर ने इस संबंध में आज मंगलवार को नैनीताल एसएसपी डाॅ. पंकज भट्ट से मुलाकात की। उन्होंने मामले को संज्ञान में लेने के साथ ही अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। हालांकि पुलिस ने अस्पताल के बाहर आज दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए थे।

rangdari new

बता दें कि हल्द्वानी के रामपुर रोड पर डा. वैभव कुच्छल का गर्व डायग्नोस्टिक सेंटर एंड हॉस्पिटल है। अस्पताल के मालिक और ईएनटी सर्जन डा. वैभव ने लिखित तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि एक दिन पहले सोमवार 9 मई 2022 को उनके नंबर पर करीब छह बजे सायं अज्ञात नम्बर से फोन आया। एक बार फोन कटने के बाद फोन दोबारा उसी नम्बर से आया। पहले उन्हें लगा कोई बच्चा फोन कर रहा है लेकिन दोबारा काॅल आने पर फोन करने वाला शख्स उन्हें धमकाने लगा और तीन करोड़ रुपये की रंगदारी देने को कहा। रंगदारी न देने बच्चे का अपहरण करने की भी उन्हें धमकी दी गई। कुछ देर बाद फिर से इस नम्बर से कॉल आया तो डाॅक्टर वैभव ने नहीं उठाया। पुलिस ने भी अज्ञात आरोपी के खिला रंगदारी और धमकाने की सुसंगत धाराओं मुकदमा दर्ज कर अस्पताल के बाहर दो पुलिसकर्मी तैनात कर दिए हैं। मंगलवार को चिकित्सक ने इस संबंध में एसएसपी पंकज भट्ट से मुलाकात की। जिस नम्बर से बार-बार फोन आये थे, उसे पुलिस ने सर्विलांस पर लगा दिया। हालांकि आज मंगलवार को अन्य दिनों की तरह डाॅ. वैभव का अस्पताल खुला था और अन्य दिनों की भांति मरीजों का इलाज कर रहे थे।

यहां डाॅक्टर से मांगी तीन करोड़ की रंगदारी, न देने पर बच्चे के अपहरण की धमकी