झमाझम बारिश और ओलावृष्टि का सटीक पूर्वानुमान, जानिए अगले पांच दिन तक कैसा रहेगा मौसम

0
177

देहरादून/नई टिहरी, ब्यूरो। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून की ओर जारी की गई बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान एक बार फिर सटीक साबित हुआ है। उत्तराखंड के सभी पहाड़ी जनपदों में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। मैदान से लेकर पहाड़ी इलाकों तक झमाझम बारिश से मौसम भी सुहावना हो गया है। गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है। वहीं, दूसरी ओर मूसलाधार बारिश ओर ओलावृष्टि से माल्टा, सेब, आड़ू आदि के फलों की फसल को काफी नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में तो पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है।

musladhar barish

बता दें कि आज मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया था। उन्होंने इस दौरान गरज के साथ बिजली कड़कने की भी चेतावनी जारी की थी। आखिर पूर्वानुमान सटीक साबित हुआ और उत्तराखंड में बारिश ने सामान्य तापमान में भी भारी गिरावट ला दी है। निदेशक बिक्रम सिंह ने बारिश के दौरान सभी को सतर्क रहने के साथ नदी-नालों के किनारे बस्तियों में रने वाले लोगों सावधान रहने की भी चेतावनी दी थी। इसके साथ पेड़ों के नीचे या कच्चे घरों में रहने की बजाय पक्के घरों में ही रहें और दरवाजे खिड़कियां बिजली कड़कते वक्त बंद रखें।

wether forcast uk wether forcast

barish00 tehri