पहाड़ी पर चढ़ने की जिद्द के बाद फंस गए ‘बाबू’, दो दिन बाद एयरफोर्स ने ऐसे बचाया…

0
148

रेस्क्यू के बाद जवानों को चूम-चूम कर कहा थैंक्यू, केरल के सीएम ने मामले को लेकर किया था ट्वीट

नई दिल्ली, ब्यूरो। केरल राज्य के मलमपुझा क्षेत्र में ट्रैकिंग के दौरान पहाड़ी से पैर फिसलने के बाद एक युवक पहाड़ी के बीच ही फंस गया। इसके बाद दो दिन तक वहीं फंसने के बाद केर के सीएम पिनरई विजयन ने इस बारे में ट्वीट किया। इसके बाद एयरफोर्स के जवानों ने रेस्क्यू कर इस 20 वर्षीय बच्चे को बचा लिया है। पहाड़ी से रेस्क्यू करने के बाद उसने एयरफोर्स के जवानों को किस देकर थैंक्यू भी बोला। अभी युवक को डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है। सीएम विजयन ने भी वायुसेना को युवक की जान बचाने के लिए थैंक्यू कहा है।

जानकारी के अनुसार मद्रास रेजिमेंट के दो जवान पहाड़ी पर चढ़कर 250 फीट की ऊंचाई से नीचे उतरे और वहां फंसे बाबू नामक युवक के पास पहुंचे। इसके बाद टीम ने बाबू को पहाड़ी से नीचे उतारने के बजाय ऊपर चढ़ाने का फैसला लिया। टीम के लेफ्टिनेंट जनरल ए अरुण ने कहा कि पहाड़ी खड़ी है और सहारे के लिए कोई पेड़ भी नहीं था, इसलिए रेस्क्यू में काफी परेशानी हुई, लेकिन आखिर हमें कामयाबी मिली। आपको बता दें कि 20 वर्षीय बाबू विगत सोमवार को मालमपुझा में चेराड पहाड़ी पर फिसलने के बाद फंस गया था। आसपास के लोगों के अनुसार बाबू ने सोमवार को दो दोस्तों के साथ चेराड पहाड़ी की चोटी पर चढ़ने का फैसला किया था, लेकिन दोनों दोस्तों ने उसे बीच में ही छोड़ दिया।

YOU MAY ALSO LIKE

बाबू लगातार चोटी पर चढ़ता रहा और अचानक पैर फिसलने से चट्टानों के बीच फंस गया। जानकारी मिलने पर बचाव दल सक्रिय हुआ, लेकिन ऊंचाई के चलते रेस्क्यू टीम उस तक पहुंचने या उसे खाना मुहैया कराने में नाकाम रहा। इसका एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें देखा जा सकता है कि युवक टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए एक पहाड़ की छोटी सी दरार में खुद को संतुलित करने की कोशिश कर रहा है। एयरफोर्स और मद्रास रेजिमेंट के जवानों ने जब बाबू को रेस्क्यू कर लिया था तो वह उनको चूम-चूम कर धन्यवाद अदा कर रहा था।

Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here