पौड़ी गढ़वाल (कुलदीप बिष्ट): पौड़ी के डीएम डाॅ. विजय कुमार जोगदंडे ने जिला योजना की महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने पर कड़ी नाराजगी जताई है। वहीं, बैठक में आधी-अधूरी तैयारी के साथ पहुंचे अफसरों को भी डीएम ने जमकर फटकार लगाई। डीएम ने मीटिंग में गैरहाजिर अफसरों को वेतन रोकने की चेतावनी भी दी है। डीएम जोगदंडे ने बताया कि पहले भी इस तरह के लापरवाह अफसरों का वेतन रोका गया था।
डीएम का फरमान जेब में लेकर घूम रहे अफसर, महत्वपूर्ण बैठकों में नदारद अफसरों का कटेगा वेतन?
इस महत्वपूर्ण बैठक से नदारद रहे कई अफसर, डीएम ने अधूरी तैयारी के साथ पहुंचे अधिकारियों को लगाई फटकार
बता दें कि आज गुरुवार को पौड़ी की जिला योजना बैठक में एक बार फिर से अधिकारियों का लचर रवैया आया। बैठक के दौरान अधिकारी जिला अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने से बाज नहीं आ रहे हैं। आज पौड़ी जिला योजना बैठक के दौरान कई अधिकारी अनुपस्थित रहे। मीटिंग में जो अधिकारी मौजूद रहे उनमें भी अधिकतर अधिकारी पूरी तैयारी के साथ बैठक में आए थे। इससे नाराज हुए जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाई और कार्यशैली में सुधार न लाए जाने पर वेतन को रोकने व विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की चेतावनी भी दी। जब जिलाधिकारी ने विभागों की विभागवार समीक्षा की तो कई महकमों के अफसर योजनाओं की सही जानकारी तक नहीं नहीं दे पाए। इससे जिलाधिकारी ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। कहा कि पूरी जानकारियों के साथ बैठकों में आना सुनिश्चित करें। अधिकतर अधिकारी ढीट रवैया अपनाते हुए हर बैठक से गायब रहते हैं। पहले कई बैठकों में जिलाधिकारी की फटकार खा चुके हैं और फिर भी ये अधिकारी अपना रवैया नहीं सुधार रहे हैं। डीएम ने ऐसे अफसरों को वेतन रोकने की चेतावनी देने के साथ पूरी तैयारी के साथ बैठक में आने के निर्देश दिए हैं।