बोले, हरिद्वार में नहीं होने देंगे अवैध खनन, अवैध खनन रोकने के लिए बनाई जाएगी कारगर व्यवस्था
हरिद्वार (अरुण कश्यप): हरिद्वार डीएफओ दीपक कुमार ने चार्ज संभालते ही खनन माफिया और वन तस्करों को चेतावनी दी है, आज प्रभागीय वन कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दीपक कुमार ने बताया कि हरिद्वार का वन क्षेत्र करीब 37,000 हेक्टेयर में फैला हुआ है। इतने बड़े वन क्षेत्र की सुरक्षा के लिए वन विभाग के सैकड़ों कर्मचारी हर समय मुस्तैद रहते हैं।
उन्होंने बताया कि वन अग्नि काल में आम जनता के सुझाव और सहयोग से वनों मेे अग्नि को फैलने से रोकने के लिए हरिद्वार वन प्रभाग हर संभव कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा किए जा रहे प्रत्येक जनहित कार्य में मीडिया का सहयोग भी अपेक्षित रहेगा। उन्होंने खनन माफिया और वन तस्करों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध खनन रोकने और अवैध पातन रोकने के लिए विशेष प्रकार की व्यवस्था बनाई जाएगी। साथ ही वन्यजीवों का आबादी क्षेत्र में प्रवेश रोकने के लिए भी नए और आधुनिक तरीके इस्तेमाल किए जाएंगे।
इस दौरान वन रेंजर दिनेश प्रसाद नौटियाल डिप्टी रेंजर विजेंद्र कुमार आदि सम्मिलित रहे।