/ Dec 28, 2024
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DELHI POLITICS: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की महिला सम्मान योजना अब विवादों में घिर गई है। 12 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस योजना का ऐलान किया था, जिसमें हर महिला को ₹1000 प्रति माह देने का वादा किया गया था। केजरीवाल ने यह भी कहा था कि चुनाव के बाद यह राशि बढ़ाकर ₹2100 कर दी जाएगी। हालांकि, इस योजना को लेकर अब गंभीर सवाल उठ रहे हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना ने महिला सम्मान योजना को लेकर दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी और पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर इस योजना की जांच करने के आदेश दिए हैं।
उपराज्यपाल ने यह भी कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, जो महिलाओं को लाभ देने के बहाने उनकी निजी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं। कांग्रेस ने इस योजना को लेकर एलजी से शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि AAP कार्यकर्ता महिलाओं से फर्जी योजना के लिए फॉर्म भरवाकर उनका व्यक्तिगत डेटा एकत्र कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि भाजपा इस योजना से डर गई है और इसे रोकने के लिए अधिकारियों पर दबाव डाल रही है।
दिल्ली चुनाव से पहले आप और कांग्रेस में तकरार, बयानों से राजनीति गरमाई
बता दें कि इससे पहले, दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया था, जिसमें कहा गया कि महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना दिल्ली सरकार द्वारा अधिसूचित नहीं की गई हैं। विभाग ने लोगों से अपील की थी कि वे अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें, क्योंकि यह धोखाधड़ी का कारण बन सकता है।(DELHI POLITICS)
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.