/ Dec 28, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

इंडो फार्म इक्विपमेंट का IPO 31 दिसंबर से होगा ओपन, इतना हो सकता है मुनाफा

INDO FARM EQUIPMENT IPO इस साल का आखिरी आईपीओ है, जो 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹204 से ₹215 प्रति शेयर तय किया गया है। एंकर निवेशक 30 दिसंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे। ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है, जहां इसके शेयर ₹50 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस प्रीमियम के आधार पर इसकी संभावित लिस्टिंग कीमत ₹285 प्रति शेयर हो सकती है, जिससे निवेशकों को लगभग 24% का मुनाफा मिलने की संभावना है।

INDO FARM EQUIPMENT IPO
INDO FARM EQUIPMENT IPO

INDO FARM EQUIPMENT IPO में 86 लाख इक्विटी शेयरों का नया इशू

आईपीओ में 86 लाख इक्विटी शेयरों का नया निर्गम शामिल है, जबकि 35 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के जरिए मौजूदा शेयरधारकों को बाहर निकलने का अवसर मिलेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का उपयोग अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने, मौजूदा कर्ज को चुकाने और अपनी एनबीएफसी अनुषंगी कंपनी बरोटा फाइनेंस में निवेश करने के लिए करेगी।

INDO FARM EQUIPMENT IPO
INDO FARM EQUIPMENT IPO

क्या करती है इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड?

इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड, 1994 में स्थापित, एक प्रमुख कंपनी है जो ट्रैक्टर, पिक एंड कैरी क्रेने, हार्वेस्टर और डीजल जनरेटर सेट्स का निर्माण करती है। कंपनी की उत्पादन सुविधाएं हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित हैं। कंपनी ने 2000 में ट्रैक्टर निर्माण शुरू किया और बाद में पिक एंड कैरी क्रेनों में विविधता लाई। अब कंपनी अपने आईपीओ के जरिए ₹204-215 प्रति शेयर के मूल्य बैंड पर निवेशकों से धन जुटाने का प्रयास कर रही है, जिसे क्षमता विस्तार, कर्ज चुकाने और अपनी एनबीएफसी शाखा में निवेश के लिए इस्तेमाल किया जाएगा।

ये भी पढिए-

SAGILITY SHARE PRICE
SAGILITY SHARE PRICE

सैजिलिटी इंडिया के शेयरों में उछाल, इतनी वृद्धि की है संभावना

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.