/ Mar 03, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

दिल्ली में 31 मार्च के बाद 15 साल पुराने वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, सरकार का बड़ा फैसला

DELHI OLD VEHICLES FUEL BAN: दिल्ली सरकार ने बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त फैसला लिया है। 31 मार्च 2025 के बाद 15 साल से पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों को ईंधन नहीं दिया जाएगा। पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि पेट्रोल पंपों पर ऐसे खास डिवाइस लगाए जाएंगे जो इन वाहनों की पहचान करेंगे और उन्हें पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा। सरकार जल्द ही इस फैसले की जानकारी केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय को देगी। इस नियम से लाखों वाहन मालिक प्रभावित होंगे।

DELHI OLD VEHICLES FUEL BAN
DELHI OLD VEHICLES FUEL BAN

DELHI OLD VEHICLES FUEL BAN: 90% सीएनजी बसों को हटाकर उनकी जगह इलेक्ट्रिक बसें

प्रदूषण कम करने के लिए सरकार कई और कदम भी उठा रही है। अब दिल्ली की ऊंची इमारतों, होटलों और बड़े व्यावसायिक परिसरों में एंटी-स्मॉग गन लगाना जरूरी होगा। इसके अलावा, दिसंबर 2025 तक 90% सीएनजी बसों को हटाकर उनकी जगह इलेक्ट्रिक बसें लाई जाएंगी, जिससे पब्लिक ट्रांसपोर्ट ज्यादा साफ-सुथरा और टिकाऊ बनेगा। नवंबर 2024 में कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से लेकर 1000 तक पहुंच गया था, जो सांस लेने के लिए बेहद खतरनाक स्थिति है। दिल्ली सरकार का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए नई योजनाएं भी जल्द लाई जाएंगी, जिससे शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में मदद मिलेगी।

ये भी पढिए-

MANA AVALANCHE
MANA AVALANCHE

माणा एवलांच में दबे 47 लोगों का रेस्क्यू, 8 कि खोज जारी, सीएम धामी पहुंचे ग्राउन्ड जीरो पर

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.