/ Sep 12, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

दिल्ली हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल, खाली कराया गया कोर्ट परिसर

DELHI HC BOMB THREAT: दिल्ली हाईकोर्ट को शुक्रवार सुबह एक ईमेल के जरिए बम धमकी मिलने से पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा कारणों से अदालत को तुरंत खाली करा लिया गया और जज, वकील तथा स्टाफ को बाहर निकाल दिया गया। धमकी की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने कोर्ट परिसर की गहन तलाशी ली, हालांकि शुरुआती जांच में कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। इस ईमेल के सामने आते ही हाईकोर्ट के जजों ने तत्काल सभी सुनवाई स्थगित कर दी, जिससे याचिकाकर्ता और वकील अचानक हैरान रह गए।

DELHI HC BOMB THREAT
DELHI HC BOMB THREAT

DELHI HC BOMB THREAT

मिली जानकारी के अनुसार धमकी भरे ईमेल में दावा किया गया था कि अदालत परिसर में तीन बम लगाए गए हैं। ईमेल कथित रूप से विजय शर्मा नामक व्यक्ति द्वारा आरजी अरुण भारद्वाज को भेजा गया था। इसमें लिखा गया कि “एक स्मार्ट और डायनामिक युवा शिया मुस्लिम डॉ. शाह फैसल ने पाकिस्तान आईएसआई सेल्स के साथ संपर्क बनाया है, जो कोयंबटूर से 1998 के ब्लास्ट को आज पटना में दोहराने की योजना बना रहे हैं। नमूने के तौर पर, आज आपके दिल्ली हाईकोर्ट में ब्लास्ट पुरानी धमकियों पर संदेह दूर कर देगा। जज चैंबर मिड-डे इस्लामिक प्रेयर्स के बाद फटेगा।”

DELHI HC BOMB THREAT
DELHI HC BOMB THREAT

पुलिस की सतर्कता और तलाशी अभियान

अदालत परिसर को तुरंत कॉर्डन ऑफ कर दिया गया और बम डिटेक्शन टीम के साथ-साथ स्पेशल सेल की यूनिट्स तैनात कर दी गईं। दिल्ली पुलिस ने आशंका जताई कि यह धमकी संभवतः होक्स हो सकती है, लेकिन किसी भी तरह का जोखिम न लेते हुए सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया। जांच एजेंसियां ईमेल भेजने वाले की पहचान करने में जुटी हैं। यह घटना दिल्ली में हाल के दिनों में मिल रही बम धमकियों की कड़ी का हिस्सा प्रतीत होती है। हालांकि पुलिस ने किसी बड़े खतरे की संभावना से इंकार किया है और कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है।

ये भी पढ़िए-

DELHI SCHOOLS BOMB THREAT
BOMB THREAT DELHI

दिल्ली के 20 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.