/ Dec 02, 2024

News Elementor

RECENT NEWS

सीएम धामी ने किया दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का निरीक्षण, इस महीने परियोजना पूरी होने की उम्मीद

DELHI-DEHRADUN EXPRESSWAY: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के डाट काली मंदिर क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण में इस्तेमाल हो रही नई तकनीकों और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का काम अब अंतिम चरण में है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया।

DELHI-DEHRADUN EXPRESSWAY
DELHI-DEHRADUN EXPRESSWAY

DELHI-DEHRADUN EXPRESSWAY का काम इस महीने पूरा होने की उम्मीद

मुख्यमंत्री ने बताया कि एक्सप्रेसवे के शुरू होने के बाद देहरादून से दिल्ली की यात्रा का समय घटकर केवल 2 से ढाई घंटे रह जाएगा। इससे न केवल स्थानीय निवासियों का आवागमन आसान होगा, बल्कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी यह मार्ग अधिक सुगम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेसवे उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इससे पर्यटन और व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे राज्य के लोगों को नए अवसर मिलेंगे।

DELHI-DEHRADUN EXPRESSWAY
DELHI-DEHRADUN EXPRESSWAY

एक्सप्रेसवे में एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनाया गया

इस परियोजना में पर्यावरण और विकास के बीच संतुलन बनाए रखने का खास ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस एक्सप्रेसवे में एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर बनाया गया है। यह कॉरिडोर वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा और उनकी आवाजाही को बाधित होने से बचाएगा। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे आधुनिक तकनीकों और टिकाऊ विकास का एक बेहतरीन उदाहरण है। इसके पूरा होने से न केवल उत्तराखंड की कनेक्टिविटी में सुधार होगा, बल्कि यह राज्य के समग्र विकास में भी अहम योगदान देगा।

ये भी पढिए-

SURAKSHA DIAGNOSTIC IPO
SURAKSHA DIAGNOSTIC IPO

सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड आईपीओ पहले दिन में इतना हुआ सबस्क्राइब, आज बोली लगाने का दूसरा दिन

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.