/ Dec 13, 2025

News Elementor

RECENT NEWS

न्यू ईयर और विंटर कार्निवल के लिए देहरादून-मसूरी में रूट डायवर्जन जारी, ये रहेगा शहर का ट्रैफिक प्लान

DEHRADUN MUSSOORIE NEW YEAR TRAFFIC PLAN: नए साल, क्रिसमस और विंटर कार्निवल के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए देहरादून पुलिस ने एक व्यापक यातायात और पार्किंग प्लान जारी किया है। मसूरी और देहरादून आने वाले सैलानियों की सुविधा और जाम से मुक्ति के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन, वन-वे व्यवस्था और पार्किंग के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि वे पहाड़ों पर गूगल मैप्स या जीपीएस के बजाय पुलिस द्वारा निर्धारित डायवर्टेड रूट का ही पालन करें।

DEHRADUN MUSSOORIE NEW YEAR TRAFFIC PLAN
DEHRADUN MUSSOORIE NEW YEAR TRAFFIC PLAN

DEHRADUN MUSSOORIE NEW YEAR TRAFFIC PLAN: देहरादून शहर का ट्रैफिक प्लान

देहरादून शहर में भी पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए विशेष प्रबंध किए गए हैं:

  • राजपुर रोड/पैसिफिक मॉल: यहां दबाव बढ़ने पर मसूरी से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को साईं मंदिर तिराहा से आईटी पार्क की ओर मोड़ा जाएगा।

  • एनैक्सी/सीएसडी तिराहा: दिलाराम चौक की ओर आने वाले यातायात को जोहड़ी गांव के रास्ते भेजा जाएगा।

  • घंटाघर: यहां दबाव होने पर ओरिएंट चौक, बुद्धा चौक या तहसील चौक से ट्रैफिक डायवर्ट किया जा सकता है।

पार्किंग स्थल

पर्यटकों की सुविधा के लिए पुलिस ने अतिरिक्त पार्किंग स्थलों को चिह्नित किया है:

  • देहरादून: रेंजर्स ग्राउंड, परेड ग्राउंड, पुराना रोडवेज बस अड्डा (तहसील चौक के पास), काबुल हाउस (सर्वे चौक के पास), कनक चौक मल्टीलेवल पार्किंग, एमडीडीए पार्किंग (घंटाघर के पास) और राजीव गांधी कॉम्प्लेक्स।

  • मसूरी: पिक्चर पैलेस, लण्ढौर रोड, कैम्पटी टैक्सी स्टैंड, टाउन हॉल के नीचे, किंग क्रेग, सिलिस्टन पार्किंग (Syliston Parking), विकास होटल पार्किंग और गज्जी बैंड में सड़क किनारे।

DEHRADUN MUSSOORIE NEW YEAR TRAFFIC PLAN
DEHRADUN MUSSOORIE NEW YEAR TRAFFIC PLAN

मसूरी जाने वाले पर्यटकों के लिए रूट प्लान

बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए पुलिस ने शहर के अंदरूनी हिस्सों में जाम से बचने के लिए अलग-अलग रूट निर्धारित किए हैं:

  • दिल्ली/रुड़की/सहारनपुर की ओर से: इस रास्ते से आने वाले वाहन मोहंड, आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सेंट ज्यूड चौक, बल्लुपुर चौक, गढ़ी कैंट तिराहा, अनारवाला तिराहा और जोहड़ी गांव होते हुए कुठाल गेट से मसूरी पहुंचेंगे।

  • हरिद्वार/ऋषिकेश की ओर से: इस दिशा से आने वाले वाहन हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, यू-टर्न (कैलाश अस्पताल), पुलिया नंबर 6, रिंग रोड, लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क, और कृषाली चौक होते हुए साईं मंदिर तिराहा से कुठाल गेट होकर मसूरी जाएंगे।

DEHRADUN MUSSOORIE NEW YEAR TRAFFIC PLAN
DEHRADUN MUSSOORIE NEW YEAR TRAFFIC PLAN

मसूरी से वापसी का रूट

वापसी के दौरान जाम की स्थिति से निपटने के लिए रूट को बदला गया है। मसूरी से नीचे उतरने वाले वाहन कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, राजपुर, साईं मंदिर, कृषाली चौक, आईटी पार्क, तपोवन बाईपास रोड, नालापानी चौक, तपोवन गेट, लाडपुर तिराहा, पुलिया नंबर 6 और जोगीवाला होते हुए ऋषिकेश, हरिद्वार या आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे।

मसूरी शहर के लिए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था

मसूरी के भीतर भी वाहनों के दबाव को कम करने के लिए कई बदलाव किए गए हैं:

  • प्रवेश: टिहरी बस अड्डे से आने वाले वाहनों को सिविल अस्पताल की ओर भेजा जाएगा।

  • डायवर्जन: लाइब्रेरी चौक पर दबाव बढ़ने पर देहरादून से कैम्पटी जाने वाले वाहनों को स्प्रिंग रोड, काला स्कूल और हरनाम सिंह मार्ग होते हुए जीरो पॉइंट भेजा जाएगा। यदि दबाव और बढ़ता है, तो वाहनों को गज्जी बैंड से हाथी पांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

  • वन-वे: ग्रीन चौक से झूलाघर होते हुए माल रोड लाइब्रेरी चौक की तरफ रास्ता वन-वे रहेगा। अंबेडकर चौक से गढ़वाल टेरेस और झूला घर माल रोड की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

  • भारी वाहन प्रतिबंध: विकासनगर, देहरादून या सुआखोली से मसूरी आने वाले भारी वाहनों का दिन के समय प्रवेश वर्जित रहेगा। विशेष रूप से 31 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक सुबह 8:00 बजे से रात 12:00 बजे तक भारी वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

DEHRADUN MUSSOORIE NEW YEAR TRAFFIC PLAN
DEHRADUN MUSSOORIE NEW YEAR TRAFFIC PLAN

पुलिस की अपील और सख्त निर्देश

  • भारी वाहन: 30 दिसंबर 2025 से 1 जनवरी 2026 तक दोपहर 2:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक शहर के आंतरिक और बाहरी मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। हालांकि, आवश्यक सेवाओं (एंबुलेंस, फायर, पेट्रोल, दूध, गैस) को छूट रहेगी।

  • नो पार्किंग: नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने पर ट्रैफिक क्रेन द्वारा वाहन टो (Tow) कर लिया जाएगा और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

  • निगरानी: ड्रोन कैमरों के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी की जाएगी।

  • जनहित में सलाह: पुलिस ने शराब पीकर वाहन न चलाने और पहाड़ी क्षेत्रों में अपनी लेन में ही चलने की सख्त हिदायत दी है। ट्रैफिक अपडेट के लिए देहरादून पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल को फॉलो करने की सलाह दी गई है।

ये भी पढ़िए-

PR CONFERENCE DEHRADUN 2025
PR CONFERENCE DEHRADUN 2025

देहरादून में आज से तीन दिवसीय 47वीं ऑल इंडिया पीआर कॉन्फ्रेंस, ‘विकास भी-विरासत भी’ की थीम पर होगा मंथन

देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

RECENT POSTS

CATEGORIES

Sports

Entertainment

Share Market

All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.