/ Mar 31, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DEHRADUN FOOD POISONING: देहरादून में कुट्टू के आटे के सेवन से फूड प्वाइजनिंग का बड़ा मामला सामने आया है, जहां सौ से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं। राजधानी के कोरोनेशन और दून अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीजों को भर्ती कराया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अस्पताल पहुंचकर बीमार लोगों का हालचाल जाना और अधिकारियों को मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई जांच में यह स्पष्ट हो गया कि खराब कुट्टू का आटा खाने की वजह से यह फूड प्वाइजनिंग हुई है। मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से संबंधित एजेंसी को सील करने और उन दुकानों से आटा हटाने के आदेश दिए हैं, जहां से यह वितरित किया गया था। स्वास्थ्य सचिव को इस मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन की ओर से तेजी से कार्रवाई की जा रही है। विकासनगर, पटेलनगर और कोतवाली क्षेत्र में कई दुकानों और गोदामों में यह कुट्टू का आटा बेचा गया था, जिसे पुलिस प्रशासन ने तुरंत जब्त कर लिया है।
पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और उन सभी खाद्य पदार्थों को सीज कर दिया गया है, जिनमें मिलावट की संभावना जताई जा रही है। इस पूरे मामले में दुकानदारों को हिरासत में लेकर सघन पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि इस कुट्टू के आटे का मुख्य सप्लायर सहारनपुर का है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि खाद्य सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि बाजार में बिकने वाले खाद्य पदार्थ पूरी तरह से सुरक्षित हों। फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों का इलाज जारी है और प्रशासन हर संभव मदद के लिए तत्पर है।
नया नियम, हर नए दोपहिया वाहन के साथ निर्माता कंपनियों देंगी दो आईएसआई प्रमाणित हेलमेट
देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.