Uttarakhand News: Dehradun Crime News: देहरादून में एक युवती को एक हिंदू युवक से प्यार करना शादी करना भारी पड़ गया। युवती ने अपने प्यार को पाने के लिए धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन गई। लेकिन यह सब उसके घरवालों को रास नहीं आया। घरवालों ने उसके घर में घुस कर ऐसी हरकत कर दी कि उसे अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस की शरण में जाना पड़ा। पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Dehradun Crime News: मार्च में शादी कर बनी थी हिंदू
देहरादून के आईटी पार्क चौकी में कोमल चौहान उर्फ नजमा ने शिकायत दर्ज की है कि उसने प्रेम विवाह किया है। उसने अंकित चौहान नाम के युवक के साथ प्रेम विवाह किया और विवाह के बाद वह हिंदू बन गई है। साथ ही उसने बताया कि मार्च 2022 में शादी की थी। लेकिन इस शादी से उसके मायके पक्ष वाले खुश नहीं थे। जिसको लेकर उसने शादी के ढाई महिने बाद ही रायपुर थाने में मुकदमा (Dehradun Crime News) भी दर्ज करवाया था।
Dehradun Crime News: घर में घुसकर ब्लेड से किया हमला
युवती कोमल चौहान ने अपनी शिकायत में बताया कि वर रात को घर में अपने कमरे में थी। इसी दौरान उसके घरवाले उसके कमरे में घुस गये। जिसके बाद उन्होंने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके अपहरण को कोशिश की। साथ ही उसने बताया कि जब उसने शोर मचाया तो आरोपियों ने उस पर ब्लेड से हमला (Dehradun Crime News) कर दिया और वहां से फरार हो गये।
Dehradun Crime News: पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
युवती ने अपनी तहरीर में अपने पिता मोहम्मद राशिद, माता फुरकाना, बहन तरन्नुम और नफीस अहमद पर घर में जबरदस्ती घुसने,उसके साथ मारपीट और अपहरण करने का आरोप लगाया है। रायपुर थाना पुलिस ने भी सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें…
जिस लड़की से हुआ प्यार, शादी के बाद सुहागरात पर उसकी हकीकत जान दूल्हे के छूटे पसीने