/ Oct 27, 2025
All rights reserved with Masterstroke Media Private Limited.
DEHRADUN CHHATH PUJA TRAFFIC PLAN: छठ महापर्व के अवसर पर शहर में भारी भीड़ की आशंका को देखते हुए पुलिस ने डीजे सिस्टम और आतिशबाजी पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध विशेष रूप से उन स्थानों पर लागू होगा जहां भक्तों की संख्या अधिक होने की संभावना है, ताकि भगदड़ जैसी घटनाओं को रोका जा सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने स्पष्ट किया है कि भीड़ वाले क्षेत्रों में ये प्रतिबंध अनिवार्य रूप से पालन किए जाएंगे। पुलिस द्वारा जारी यातायात प्लान के अनुसार, छठ पूजा के दौरान प्रमुख घाटों और तालाबों के आसपास पार्किंग व्यवस्था को सख्ती से नियंत्रित किया जाएगा। यह प्लान 27 अक्टूबर दोपहर से 28 अक्टूबर सुबह तक प्रभावी रहेगा।

पूजा के दौरान वाहन गलत पार्किंग में खड़ा किया तो पुलिस 1200 रुपये का चालान कर वाहन का टो करेगी। इसके लिए दो क्रेन भी तैनात की गई हैं। छठ पूजा के लिए प्रेमनगर, मालदेवता, चंद्रबनी, नेहरू कॉलोनी आदि क्षेत्रों में पूजा होगी। 27 और 28 अक्तूबर के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया गया है। सुरक्षा को देखते हुए घाटों पर अधिकारियों समेत पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहनों को किसी प्रकार की बाधा नहीं दी जाएगी, और इनके लिए सभी मार्ग खुले रहेंगे। पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है ताकि छठ पूजा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।



देश दुनिया से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज
All Rights Reserved with Masterstroke Media Private Limited.