सावधान! अब ठगने का आ गया नया तरीका, साइबर ठग ऐसे बना रहे शिकार

0
447
Cyber crime in uttarakhand
Cyber crime in uttarakhand

Uttarakhand Devbhoomi Desk: आधुनिक दुनिया में जैसे-जैसे तकनीक बढ़ती जा रही है, उसी प्रकार से साइबर अपराधी भी नए नए तरीके अपनाकर लोगों धोखाधड़ी का शिकार बना रहे है। इस बीच एक खबर सामने आ रही है कि साइबर ठगों ने लोगों को ठगने का नया (Cyber crime in uttarakhand) तरीका खोज लिया है। ऐसे में इस नए तरीके में महिलाये ज्यादातर शिकार बन रही हैं।

आपको बता दें कि अनजान नंबर से आपके फोन पर अगर HI MUM का मैसेज आए तो आपको सचेत रहने की जरूरत है कि यह साइबर ठगों का नया स्कैम है जिसमें कुछ सेकेंड में आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है।

यह भी पढ़ें:
Accident in Rishikesh Badrinath Highway
ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा- 1 की मौत

Cyber crime in uttarakhand: ऐसे बनाते हैं शिकार 

साइबर ठगों के इस नए स्कैम में वो खुद को बेटा या बेटी दर्शाकर बातों में फंसा रहे हैं। इसके बाद इंटरनेट बैंकिंग आदि ब्लॉक होने का झांसा देकर मदद मांग रहे हैं। साइबर पुलिस ने इस तरह मैसेज पर गौर न करने की सलाह दी है। देश में ऐसी कई (Cyber crime in uttarakhand) घटनाएं हो चुकी हैं।

हालांकि, उत्तराखंड इन सब से फिलहाल दूर है। लेकिन, साइबर पुलिस ने सभी को सलाह दी है कि अनजान नंबर से कॉल, व्हाट्सएप मैसेज, टेक्स्ट मैसेज में कुछ भी अजीब लगे तो उत्तर न दें। 

यह भी पढ़ें:
Sexual harassment case in uttarakhand
नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार हुआ 65 वर्षीय बुजुर्ग

सीओ साइबर अंकुश मिश्रा ने ऐसे मामलों में (Cyber crime in uttarakhand) सावधानी बरतने का तरीका बताया है। उन्होंने कहा-
-अनजान नंबर से कॉल, व्हाट्सएप मैसेज, टेक्स्ट मैसेज में कुछ भी अजीब लगे तो कोई रिप्लाई न करें।  
-यदि नंबर संदिग्ध लगता है तो ब्लॉक कर दें या फिर 1930 पर शिकायत करें। 
-क्यूआर कोड से कोई पैसे भेजने की बात कहे तो भी शिकायत दर्ज कराए। 
-अपनी फेसबुक आईडी लॉक रखें।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews