Home देश पीएम मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी क्रूज नदी यात्रा का...

पीएम मोदी ने किया दुनिया की सबसे लंबी क्रूज नदी यात्रा का शुभारंभ

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुनिया की सबसे लंबी क्रूज यात्रा को हरी झंडी (Cruise Travel news) दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने टेंट सिटी का भी उद्घाटन किया। आपको बता दें कि एमवी गंगा विलास क्रूज दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर चलने वाला क्रूज है। यह क्रूज 3200 किमी की यात्रा तय करेगा और इसका सफर 51 दिनों का होगा। पीएम मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर इस क्रूज को काशी से रवाना किया। वहीं इस मौके पर सीएम योगी वाराणसी में मौजूद रहे।

यह भी पढ़े:
cm dhami cabinet meeting
राज्य कैबिनेट की बैठक हुई समाप्त, जोशीमठ को लेकर इन फैसलों पर बनी बात

Cruise Travel news: इस वजह से खास है गंगा क्रूज 

गंगा विलास क्रूज आत्मनिर्भर भारत का उदाहरण है। देश की संस्कृति और धरोहर (Cruise Travel news) को ध्यान में रखकर क्रूज का इंटीरियर डिजाइन किया गया है। बता दें कि इंटीरियर में सफेद, गुलाबी, लाल और हल्के रंगों का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में ये पर्यटकों को काफी पसंद आ रहा है। 
इन सब के अलावा, पूरी तरह से इको फ्रेंडली क्रूज में तीन डेक हैं। तीनों डेक (Cruise Travel news) पर अलग-अलग सुविधाएं हैं। वहीं प्रदूषण का स्तर शून्य रखने के लिए यहां हाई स्पीड डीजल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके अलावा क्रूज में 60 हजार लीटर पानी स्टोर करने की क्षमता है।

यह भी पढ़े:
अलविदा! क्यों सामाजिक न्याय के योद्धा के नाम से जाने जाते थे Sharad Yadav

पीएम मोदी का संबोधन

  • उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जलमार्ग को सबसे सस्ता साधन बताया।
  • उन्होने कहा जलमार्ग का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इससे सड़क की जाम में फंसने का कोई झंझट नहीं होता।
  • इसके अलावा एक्सीडेंट का खतरा भी कम हो जाता है।
  • उन्होने बताया कि क्रूज टूरिज्म युवाओं को रोजगार का मौका देगा। 
  • ये क्रूज 25 अलग-अलग नदियों से होकर गुजरेगा। 

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version