Home देश श्रीनगर में झेलम नदी में नाव पलटने से 4 की मौत, 12...

श्रीनगर में झेलम नदी में नाव पलटने से 4 की मौत, 12 से ज्यादा लोग सवार थे

0
Boat Sinks In Jhelum River

DEVBHOOMI NEWS DESK: जम्मू-कश्मीर के प्रमुख शहर श्रीनगर में झेलम नदी में आज यानि मंगलवार की सुबह नाव पलटने से बड़ा हादसा(Boat Sinks In Jhelum River) हुआ है। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। ये हादसा बटवारा क्षेत्र में हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे के समय नाव में 12 से ज्यादा सवार थे। नाव सवारियों को लेकर गांदरबल से बटवारा की तरफ जा रही थी।

Boat Sinks In Jhelum River
Boat Sinks In Jhelum River

Boat Sinks In Jhelum River:बढ़े हुए जल स्तर के कारण पलटी नाव 

हादसे की सूचना मिलने पर SDRF ने पहुँच कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। रेस्क्यू में चार लोगों के शव बरामद हुए है। बाकियों की अभी तलाश जारी है। इसके अलावा तीन घायलों को नदी से निकाला गया है। इन तीनों को श्रीनगर के SMHS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि इस क्षेत्र में लोग रोजाना ऐसे ही नाव में बैठकर झेलम नदी पार करते हैं। लेकिन बीते 48 घंटे से हो रही भारी बारिश के चलते झेलम के पानी का स्तर बढ़ गया था, जिसके चलते नाव पलटने से हादसा हुआ।

देवभूमि उत्तराखंड से जुड़ी हर खबर और जानकारी के लिए क्लिक करें-देवभूमि न्यूज

Exit mobile version