Home देश चमगादड़ से नहीं, इस जानवर से फैला कोरोना संक्रमण, रिसर्च में हुआ...

चमगादड़ से नहीं, इस जानवर से फैला कोरोना संक्रमण, रिसर्च में हुआ खुलासा

0

Uttarakhand Devbhoomi Desk: बीते सालों में कोरोना वायरस ने जिस तरह से पूरी दुनिया में अपना आतंक फैलाया है, उसके बाद हर (Coronavirus in India) कोई ये जानना चाहता है कि आखिर इस महामारी की उत्पत्ति हुई कहां से? इस गुत्थी को सुलझाने के लिए देश-दुनिया के विशेषज्ञों ने तमाम वैज्ञानिक प्रयोग किए। जिसके बाद आखिर अब जाकर ये गुत्थी सुलझ ही गई।

चीन को हमेशा कोरोना का जनक कहा जाता है। और ये बात सच भी है। इसके खिलाफ पुख्ता सबूत भी मिले हैं। और इसी के साथ यह भी पता चला है कि कोरोना वायरस चमगादड़ से नहीं बल्कि किसी और जानवर से फैला है।

ये भी पढ़ें:
CM Dhami in Gairsain
सीएम धामी ने किया इस स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल

Coronavirus in India: इस जानवर से फैला है कोरोना संक्रमण

विशेषज्ञों के अनुसार, कोरोनावायरस संक्रमित रैकून कुत्तों से (Coronavirus in India) फैला है न की चमगादड़ से। विशेषज्ञों की एक अंतरराष्ट्रीय टीम के इस बात के सबूत भी मिले हैं। चीनी अधिकारियों को पहले ही इस बात पर संदेह था। रिपोर्ट में बताया गया है कि इसकी जांच फर्श, दीवारों, गाड़ियों और पिंजरों पर लगे जानवरों के नाक-मुंह से निकले तरल पदार्थ (स्वैब) से जीन्स इकट्ठा कर की गई।

ये भी पढ़ें:
पहले दिन हिन्दी के पेपर के साथ शुरू हुईं 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं

आपको बता दें कि इस शोध का नेतृत्व तीन शोधकर्ताओं क्रिस्टियन एंडरसन, माइकल वर्बे और एडवर्ड होम्स ने किया था।

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com

Exit mobile version