देश में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, तेजी से बढ़ रहे मामले, 24 घंटे में इतने केस दर्ज

0
242
Coronavirus cases

Uttarakhand Devbhoomi Desk: देश में कोरोना के मामलों में चार दिन बाद फिर से इजाफा देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि बीते 24 घंटे में (Coronavirus cases) महामारी के मामलों में अचानक से उछाल आया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 10,542 मामले सामने आए हैं। जबकि एक्टिव केस बढ़कर 63,562 हो गए हैं। इस तरह कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए सरकार अलर्ट और जनता सहम गई है। गौरतलब है कि देशभर में 18 अप्रैल को कोरोना के कुल 7,633 मामले दर्ज किए गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान 38 मरीजों की मौत भी हुई है। जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 31 हजार 190 पहुँत गया है। वहीं बता दें कि देश में अब तक कोरोना के कुल 4 करोड़ 48 लाख 45 हजार 401 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा 4 करोड़ 42 लाख 50 हजार 649 लोग ठीक भी हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें:
Uttarakhand weather today
पहाड़ से लेकर मैदान तक बदला मौसम, भारी बारिश का जारी हुआ येलो अलर्ट

Coronavirus cases: इतने लोगों को लगी वैक्सीन

इसी के साथ Cowin वेबसाइट (Coronavirus cases) पर मिली जानकारी अनुसार, अब तक देश में 220.66 करोड़ से ज्यादा लोगो ने कोरोना वैक्सीन की खुराक ले ली है। जिसमें 102.74 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली और 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक लग चुकी है। इसके अलावा 22.72 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज लग चुकी है। वहीं बात करें, डेली पॉजिटिविटी दर की तो यह 4.39 फीसदी है। जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 5.10 फीसदी और रिकवरी दर 98.67 फीसदी है।

ये भी पढ़ें:
Devika Rani
30 के दशक में इस अदाकारा ने फिल्माया था 4 मिनट का किसिंग सीन

For latest news of Uttarakhand subscribe devbhominews.com